Wednesday, December 18, 2024
MuzaffarpurPatna

“मुजफ्फरपुर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट:मेट्रो के लिए शहर के सरैयागंज, कंपनीबाग, इमलीचट्टी रोड, स्टेशन रोड और मोतीझील में बिछाई जाएगी ट्रैक

मुजफ्फरपुर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा करने के लिए राइट्स शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड रेललाइन बिछाएगा। शहर के आउटर में एलिवेटेड सड़क पर लाइन बिछेगी, जबकि शहर के मुख्य बाजारों में अंडरग्राउंड मेट्रो चलेगी। शहर के सरैयागंज, कंपनीबाग, मोतीझील, स्टेशन रोड व इमलीचट्टी आदि इलाकों में अंडरग्राउंड ट्रैक बिछेगी। इससे मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए शहर में जमीन की अधिग्रहण में होने वाली अड़चन नहीं आएगी। सर्वे के बाद अब राइट्स ने मेट्रो ट्रेन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के निर्माण पर काम शुरू किया है।

राइट्स और नगर विकास व आवास विभाग की ओर से मेट्रो ट्रेन के लिए डीपीआर बनाई जाएगी। इस डीपीआर में शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड ट्रैक पर जोर दिया जाएगा। इससे प्रोजेक्ट पर होने वाले खर्च के साथ समय की भी बचत होगी। फरवरी तक डीआरआर आते ही मुजफ्फरपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का पूरा खाका लोगों के बीच होगा। शहर में अंडरग्राउंड रेल ट्रैक के साथ ही अंडरग्राउंड स्टेशन निर्माण की कवायद की जा रही है।

नगर भवन में बीते शनिवार को हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों व शहरवासियों ने शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड ट्रैक व स्टेशन निर्माण की मांग की थी। एसकेएससीएच से शुरू हो रही मेट्रो ट्रेन के दोनों कॉरिडोर के लिए सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर एनएच पर पर्याप्त सरकारी जमीन है। इसी तरह दादर, बैरिया, चांदनी चौक व भगवानपुर में एनएच किनारे पर्याप्त सरकारी जमीन होने के कारण एलिवेटेड सड़क पर मेट्रो ट्रेन के लिए लाइन बिछाई जाएगी। राइट्स ने मेट्रो ट्रेनों के कॉरिडोर निर्माण के लिए शहर व आसपास के सभी प्रमुख यात्रा गलियारों का सर्वेक्षण किया है। मौजूदा और निर्माणाधीन सड़क अवसंरचना, फ्लाईओवर, रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे अवसंरचना, सड़क के पास भूमि की उपलब्धता व टर्मिनलों और डिपो के लिए संभावित स्थान का भी आकलन किया गया है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!