Sunday, January 5, 2025
PatnaSamastipur

“बेंगलुरु में समस्तीपुर के एक और इंजीनियर की मौत :पड़ोसियों ने कहा- 16वीं मंजिल से लगाई छलांग..

समस्तीपुर.बेंगलुरु में समस्तीपुर के एक और इंजीनियर की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का दावा है कि शनिवार सुबह इंजीनियर ने 16वीं मंजिल से छलांग लगाई थी। मृतक इंजीनियर की पहचान रवि कुमार (34) के रूप में हुई है, जो समस्तीपुर शहर के वार्ड 36 मोहल्ला बहादुरपुर के रहने वाले थे। पिता दिनेश राय रिटायर्ड रेलकर्मी हैं। रवि बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। वर्तमान में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में काम कर रहे थे।

सोमवार की शाम इंजीनियर का शव समस्तीपुर पहुंचा। परिजन ने बेंगलुरु में FIR दर्ज कराई है। मृतक के भाई के मुताबिक, रवि पिछले दो सालों से बेंगलुरु में रहकर जॉब कर रहे थे। वे बेंगलुरु के ऐलहनका इलाके में RMZ गैलरिया अपार्टमेंट में रहते थे। अगर रवि ने आत्महत्या की होती, तो कोई सुसाइड नोट छोड़ा होता। लेकिन, उसके कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, उसके पार्टनर भी गायब थे।

वहीं, मृतक के चाचा का कहना है कि ये आत्महत्या नहीं, हत्या का मामला है। चाचा ने बताया, ‘मुझे जानकारी मिली है कि उसे कंपनी वालों ने हिसाब-किताब करने के लिए बुलाया था।’

चाचा बोले- सुबह घटना हुई, रात को पुलिस ने जानकारी दी

मृतक के चाचा उमेश कुमार ने बताया कि ‘घटना शनिवार सुबह हुई थी, लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार की रात घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग समस्तीपुर से पटना और फिर वहां से फ्लाइट पकड़कर बेंगलुरु पहुंचे। उमेश कुमार के मुताबिक, बेंगलुरु पहुंचने पर हम लोगों को रवि की लाश नहीं दी जा रही थी। बाद में पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपा गया।’

उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में तीन और लोग भी रहते थे, जो इस घटना के बाद से फरार हैं। उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन वे सामने नहीं आए। उन्होंने शक जाहिर किया है कि रवि की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। ये पूरी तरह से हत्या का मामला है। बिहार सरकार और कर्नाटक की सरकार इस मामले में संज्ञान ले और परिवार के साथ न्याय करें।

पिछले साल हुई थी रवि की शादी

मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के छोटे भाई शिव कुमार ने बताया कि ‘जब हम लोग बेंगलुरु पहुंचे तो फ्लैट पर कोई भी नहीं था। पता किया तो कंपनी के लोगों की ओर से बताया गया कि उनके भाई की मौत 16वीं मंजिल से गिरकर हुई है। शनिवार सुबह अपार्टमेंट के गार्ड ने उनका शव नीचे गिरा हुआ पाया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। रवि की शादी पिछले साल ही हुई थी। रवि की पत्नी समस्तीपुर में ही रहती है। इससे पहले 8 दिसंबर की देर रात समस्तीपुर के पूसा रोड के रहने वाले AI इंजीनियर ने अतुल सुभाष ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!