Sunday, December 22, 2024
Patna

अब पुलिस-होमगार्ड व फायर​ ब्रिगेड कर्मियों के लिए वर्दी और स्कूली बच्चों के लिए ड्रेस तैयार करेंगी जीविका दीदी

मुजफ्फरपुर.अब पुलिस, अग्निशमन कर्मियों और होमगार्ड जवानों की वर्दी व सरकारी स्कूलों के बच्चों की ड्रेस जीविका दीदी द्वारा तैयार की जाएगी। कंपनी को शेयर बाजार में लिस्टेड किया जाएगा व 2 साल में इसका आईपीओ बाजार में आएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। मोतीपुर मेगा फूड पार्क में जल्द ही लीची व केला प्रोसेसिंग यूनिट चालू होगी। 143 एकड़ जमीन पर खुले फूड पार्क में दस माइक्रो शेड अगले माह चालू हो जाएगा। कई बड़ी कंपनियां उत्पादन शुरू करने जा रही हैं। यह जानकारी मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने दी।

बुधवार को उन्होंने अधिकारियोंे के साथ मोतीपुर व बेला औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। पहले मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क पहुंचे। वहां वेयर हाउस व निर्माणाधीन कोल्ड स्टारेज का निरीक्षण किया। उन्होंने इथेनॉल की ईकाईयों में चल रहे उत्पादन कार्योंे को देखा। मुजफ्फरपुर में तेजी से हो रहे औद्योगिक विकास व बढ़ रहे इंफ्रास्ट्रेक्चर को सराहा। मोतीपुर के बाद मुख्य सचिव ने बेला इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित बैग क्लस्टर, टेक्स्टाइल क्लस्टर तथा जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई का जायजा लिया।

वे जीविका दीदियों से बातचीत कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्य, सरकारी सहायता एवं रोजगार से उनके जीवन में आए बदलाव एवं आर्थिक प्रगति की जानकारी ली। बैग क्लस्टर का भी जायजा लिया। वे दीदी की रसोई में दीदी के हाथों बने चाय और पकौड़े का स्वाद लिया। टेक्सटाइल्स कलस्टर में करीब 600 व्यक्ति काम करते हैं। यहां टी शर्ट, जैकेट, लोअर, हुंडी जैकेट एवं टॉप आदि तैयार किए जाते हैं। इसमें बच्चों, पुरुष एवं महिलाओं के लिए गारमेंट्स तैयार होते हैं।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!