लोक अदालत में समनीय वादों का निबटारा कर खुशी पूर्वक अपने अपने घर जायें :न्यायाधीश
दलसिंहसराय,सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का समारोह पूर्वक उद्घाटन अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश सह अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष शशिकांत राय, मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल, न्यायिक दंडधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद, एसडीओ प्रियंका कुमारी डीएसपी विवेक कुमार शर्मा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर एवं महासचिव प्रभात कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
समारोह को संबोधित करते हुए अपर जिला एंव सत्र न्यायधीश शशिकांत राय ने कहा कि छोटे छोटे समनीय वादों को लेकर न्यायार्थी कोर्ट का चक्कर लगाते हैं और शारीरिक आर्थिक एंव मानसिक रूप से परेशान होते हैं इसलिए लोक अदालत के माध्यम से वादों को निबटारा करने समय व रूपये की बचत होती है. इसलिए समनीय वादों का निबटारा कर न्यायार्थी खुशी पूर्वक अपने अपने घर जायें और जो रुपया और समय कोर्ट आने जाने मे लगता है उसे अपने बच्चे को भरण पोषण एवं पढ़ाई लिखाई मे खर्च कर एक योग्य नागरिक बनाएं.
वहीं एसडीओ प्रियंका कुमारी ने लोक अदालत से होने वाले पक्षकारों को फायदे के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि लोक अदालत में न वकील फी और न ही किसी भी तरह का न्यायिक शुल्क लगता है और दोनों पक्षों के सहमति के आधार पर वादों का निबटारा किया जाता है.आगे कहा कि अपने अपने वादों का निबटारा कर परिवार एवं समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करें.समारोह को संबोधित मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद,डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, एसडीपीओ मनिंन्द्र कुमार,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर एवं महासचिव प्रभात कुमार चौधरी ने भी किया.
राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु गठित तीन पीठ के माध्यम से कुल 89 फौजदारी सुलहनीय वाद का निपटारा किया गया ,
विद्युत विभाग से संबंधित कुल 20 वाद का निपटारा किया गया जिसमें कुल 22 हजार रुपये विद्युत विभाग को प्राप्त हुए , विभिन्न बैंकों से संबंधित कुल 172 वाद का निपटारा किया गया.जिसमे कुल 7885217 रुपये सेटल्ड हुए । बी एस एन एल से संबंधित 2 वाद का निपटारा किया गया, जिसमें बी एस एन एल को कुल 2200 रुपये प्राप्त हुए.
मौके पर अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह,नीलम कुमारी,लोक अदालत असिस्टेंट गंगेश झा,संगीता झा, पीएलवी जितेन्द्र कुमार सिंह, सुभाष चंद्र पासवान, संजीत कुमार, रामबाबू पासवान समेत न्यायालय कर्मी श्रीराम सिंह, रामानंद चौधरी, राम विनोद महतो, मक्केश्वर प्रसाद, विशालदीप प्रकाश, प्रकाश रंजन, मुन्ना आदि उपस्थित थे.