Monday, November 25, 2024
Samastipur

जद यू प्रखंड स्तरीय नवनियुक्त सक्रिय कार्यकर्ताओं की गई बैठक 

आज दिनांक 13 फरवरी 2022 को आर एल महतो बी एड कॉलेज परिसर में दलसिंहसराय प्रखंड के पंचायत स्तरीय नवनियुक्त सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में मुख्य अतिथि जदयू समस्तीपुर जिला संगठन प्रभारी श्री अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला महासचिव तकी अख्तर व जिला उपाध्यक्ष अताउर रहमान शामिल हुए । बैठक को संबोधित करते हुए दलसिंहसराय प्रखंड के संगठन प्रभारी प्रशांत कुमार पंकज ने बताया कि हर पंचायत के प्रत्येक गांव से दस दस सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है, जो बिहार के विकास पुत्र माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किये जा रहे कामों को घर-घर तक पहुंचाएंगे । साथ ही जद यू पार्टी के संगठन विस्तार पर वृहत रूप से चर्चा की गई । जदयू जिला संगठन प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दलसिंहसराय प्रखंड में सबसे पहले संगठन का टास्क पूरा किया गया है । हर गांव में दस सक्रिय कार्यकर्ता बनाने के साथ सभी कार्यकर्ताओं का पंचायत के अनुसार फोटोग्राफ भी लिया गया, जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है । इस बैठक को किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार ज्योति, आसमा परवीन, नगर अध्यक्ष सुनील कुमार बम बम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राम सकल महतो, महासचिव प्रो.अमरेश कुमार महतो, वीरेंद्र कुमार विश्वास, नगर महिला अध्यक्ष विमला देवी, विजय शंकर पोद्दार,ओम प्रकाश चौधरी, मुकेश कुमार कर्ण, अवधेश कुमार शर्मा, अजीत कुमार राय, नंद कुमार चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामकरण सिंह, इंद्रभूषण चौधरी, रंजीत कुमार मेहता, मो. सिराज, मो. कलाम, संतोष कुमार यादव, हरिओम पटेल, उत्तम कुमार, उदय कुमार, शौकत अली, राम उचित महतो, फिरदौस इकबाल, मो. शकील, मंजू देवी, बाबूलाल साह, अजीत कुमार, सनी कुमार पोद्दार, संजय कुमार दास, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार अनुपम, विमलेश कुमार, मनोज कुमार रजक, रामवृक्ष महतो, सोनेलाल सिंह, जीवछ महतो, मो. मंजूर, संजीत ठाकुर, टुनटुन कुमार, सुरेंद्र राम, धर्मेश कुमार, सुधीर कुमार चौधरी इत्यादि ने भी जदयू पार्टी संगठन को मजबूत करने पर बल दिया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!