“महात्मा गांधी सेतु व एनएच व सेतु पर बढ़ा वाहनों का दबाव, रुक-रुक कर लगा जाम
पटना.शादी-विवाह का सीजन होने, सोनपुर मेला व चल रहे निर्माण कार्य के कारण महात्मा गांधी सेतु व एनएच की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। इस कारण वाहन सरकते नजर आ रहे हैं। रुक-रुक कर जाम की स्थिति बन रही थी। इससे यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सेतु की पश्चिमी लेन पटना से हाजीपुर जाने वाले मार्ग पर सुबह तक वाहनों का दबाव दिखा।
इसके बाद दोपहर से राहत रही, फिर शाम को जाम की स्थिति बनी। सेतु की पूर्वी लेन पर हाजीपुर से पटना आने वाले मार्ग पर दोपहर तक वाहनों का दबाव बना रहा। इतना ही नहीं वाहनों के दबाव से एनएच पर भी वाहनों का परिचालन प्रभावित रहा। ऐसे में पटना-मसौढ़ी रोड पर भी एनएच पर कायम वाहनों के दबाव का प्रभाव था।
यातायात पुलिस का कहना है कि मालवाहक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकालने का कार्य कराया जा रहा है, ताकि लोगों को राहत मिल सके। यातायात डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि सेतु व एनएच पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। सेतु पर जीरो माइल से धनुकी के बीच चल रहे निर्माण कार्य की वजह से भी वाहनों का परिचालन प्रभावित होता है।