“450 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा पटना का मोइनुलहक स्टेडियम
पटना.दो दशक से बदहाल मोइनुलहक स्टेडियम 450 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम सह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित होगा। 14 जनवरी के बाद स्टेडियम के नवनिर्माण का शिलान्यास होगा। 2027 के अंत तक यह स्टेडियम पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा। 2028 से यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो सकेंगे। स्टेडियम का नवनिर्माण बीसीसीआई के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप किया जाएगा। बीसीसीआई की बिहार में प्रतिनिधि संस्था बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) स्टेडियम का नवनिर्माण कराएगी।
बिहार सरकार ने 30 वर्षों के दीर्घकालिक लीज पर मोइनुलहक स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को दे दिया है। एमओयू के बाद मंगलवार को स्टेडियम की लीज रजिस्टर्ड हो गई। लीज के रजिस्टर्ड संबंधी कागजात पर बिहार सरकार की ओर से खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किए।
जानिए स्टेडियम को
दो सालों से मोइनुलहक बिहार रणजी टीम का घरेलू मैदान है।
गैलरी व बिल्डिंग ध्वस्त होने के कगार पर है।
1969 में मोइनुल हक स्टेडियम का निर्माण हुआ था।
17 से 19 नवंबर 1976 को यहां भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन दिवसीय टेस्ट मैच खेला गया था।
महिलाओं का पहला एक दिवसीय मैच 5 जनवरी 1978 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया।
22 दिसंबर 1997 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी महिला वनडे मैच हुआ।
15 नवंबर 1993 को जिबाब्वे और श्रीलंका के बीच यहां पहला पुरुष वनडे मैच हुआ।
1996 में जिंबाब्वे और केन्या के बीच विश्व कप के मुकाबले यहां दो दिन में खेले गए।
1996 में ही यहां एशियन स्कूली फुटबाल चैंपियनशिप हुई।
बनने के बाद ये सुविधाएं होंगी : नवनिर्माण के बाद मोइनुलहक स्टेडियम सह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक्स के कई इवेंट समेत एस्ट्रो टर्फ वाले रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, कई स्विमिंग पूल, फाइव स्टार होटल, वर्ल्ड क्लास जिम, वर्ल्ड क्लाश फिजियो सेंटर, स्पा, खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाओं से लैस हॉस्टल, रेस्टोरेंट, क्लब हाउस आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद पटना का मोइनुलहक स्टेडियम देश का दूसरा सबसे अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। इस स्टेडियम में 40,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी।