“समस्तीपुर:गोली लगने से युवक घायल:जख्मी करने वाले ने ही कराया अस्पताल में भर्ती, पिस्टल चेक..
समस्तीपुर में काशीपुर बीएड कॉलेज के पास सोमवार रात एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने जख्मी को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की पहचान धर्मपुर मोहल्ला के ही अरूण पासवान के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है।
घटना को लेकर बताया गया है कि मित्र द्वारा दिए गए पिस्टल को चेक करने के दौरान यह गोली चली है। गोली अमन को पंजरे के पास जा लगी जिससे वह जख्मी हो गया। जिसके बाद उक्त युवक ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया है। जहां युवक का इलाज चल रहा है। स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जख्मी अमन के पिता रिक्शा चालक अरूण पासवान ने बताया कि वह सब्जी लाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान जानकारी मिली कि उनके पुत्र को मोहल्ला के ही एक युवक ने गोली मार दी। जिसने गोली चलाई है खुद वही उसे उठाकर उपचार के लिए अस्पताल ले गया है। घटना की सूचना पर नगर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुड़ गई है।
नगर थानाध्यक्ष शाह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है। जख्मी युवक बेहोशी की स्थिति में है। जिस कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका है। युवक के होश में आने के बाद ही गोली लगने के कारणों का खुलासा हो पाएगा। अभी अपने स्तर से पुलिस मामले की जांच कर रही है।