स्थापना दिवस समारोह:समारोह से छात्र-छात्राओं में नयी ऊर्जा का संचार होता है : डॉ सिंह
समस्तीपुर।पूसा : डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के सभागार में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता करते हुए निदेशक अनुसंधान डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अभियंत्रण महाविद्यालय अपने स्थापना काल से ही नये गौरव हासिल करता रहा है. इससे छात्र-छात्राओं में नयी ऊर्जा का संचार होता है. अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रथम डीन डॉ आरके राय ने इस महाविद्यालय के विकास में अहम भूमिका निभाई है.
महाविद्यालय के पूर्व छात्र और बिहार सरकार ने ज्वाइंट डायरेक्टर अभियंत्रण के पद पर कार्यरत आलोक कुमार सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय में आकर उन्हें अपने पुराने दिनों को फिर से ताजा करने का मौका मिला है. डिजिटल एग्रीकल्चर के क्षेत्र में विश्वविद्यालय ने जो ख्याति पायी है, वह सराहनीय है.
डीन डॉ रामसुरेश वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य और संगीत के विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. संचालन वैज्ञानिक डा जया सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ पीके प्रणव ने किया. डॉ क्रांति कुमार, डा एसके जैन, डा एसके पटेल, डॉ मनोज कुमार, डॉ देवेंद्र सिंह, डा अनुपम अमिताभ आदि मौजूद थे.