Sunday, November 24, 2024
Patna

बिहार:महाबोधि मंदिर में चप्‍पे-चप्‍पे पर रहेगी सुरक्षा बलों की नजर, बिना जांच के नहीं ले जा सकेंगे कोई सामान

पटना।गया। ज्ञान की धरती बोधगया में शुक्रवार को जिले के तमाम आला अफसरों ने पहुंचकर अनेक विषयों पर विमर्श किया। मगध कमिशनर मयंक वरवड़े, आइजी विनय कुमार, डीएम डा. त्यागराजन एसएम, एसएसपी हरप्रित कौर, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ व दूसरे अफसरों ने महाबोधित मंदिर की सुरक्षा समेत तमाम बिंदुओं पर मंथन किया। मंदिर के इर्द-गिर्द व पूरे मंदिर परिसर में घूमकर वहां की हर व्यवस्था को देखा। यहां सभी प्रवेश द्वार पर जवानों की तैनाती को और पुख्ता करने पर जोर दिया गया। तीन शिफ्ट में सुरक्षा बल मुस्‍तैद रहेंगे ताकि हर आने वाले पर उनकी नजर रहे।

 

तीन शिफ्ट में तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

 

निरीक्षण के दौरान महाबोधि मंदिर परिसर के पहले पहुंचने वाले लोगों के पास के सामान की जांच के लिए लगे स्कैनर मशीन व वहां पर जांच की व्यवस्था के बारे में कर्मियों से हाकिमों ने जानकारी ली। इसके साथ ही मंदिर की सभी चारदीवारी जहां और मजबूती की जरूरत है उससे जुड़े सभी काम को करने के लिए कहा गया। महाबोधि मंदिर में बने कंट्रोल रूम व सीसीटीवी की भी पड़ताल की। मंदिर के आसपास भिक्षावृत्ति के लिए रहने वालों के लिए अलग व्यवस्था करने को कहा। इससे पहले बीटीएमसी के सदस्यों के साथ भी इन तमाम वरीय अफसरों ने बैठक कर कई विषयों पर चर्चा की।

 

ई-रिक्‍शा पार्किंग के लिए निर्धारित करें स्थल

 

बोधगया क्षेत्र में जहां-तहां खड़ी होने वाले ई-रिक्शा काे लेकर वरीय अधिकारियों ने स्थानीय अफसराें से कहा कि इन वाहनों के लिए सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था की जाए। जो स्थान पूर्व से निर्धारित है वहीं पर हर छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग करें। इसके अलावा पूरे मंदिर परिसर व इसके आसपास के हर मार्ग जहां पर अभी थोड़ा-बहुत भी अतिक्रमण है उसे अविलंब हटाते हुए पर्यटन की दृष्टि से व्यवस्था करने को कहा। पूरे बोधगया क्षेत्र में तेज गति से बाइक चलाने या दूसरे वाहनों की तेज स्पीड को भी कंट्रोल करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!