पाटलिपुत्र और पुणे तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर,दो स्पेशल ट्रेनों को अब 31 तक चलाएगा रेलवे
पटना.सहरसा.पाटलिपुत्र और पुणे तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। ट्रेन संख्या 03349/50 सहरसा- दानापुर स्पेशल और ट्रेन संख्या 05573/74 सहरसा के रास्ते झंझारपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली डेमू स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। अब दोनों स्पेशल ट्रेनों का 31 दिसंबर तक परिचालन होगा।
दोनों स्पेशल ट्रेनों का रोजाना परिचालन होता है। हालांकि रेलवे द्वारा पूर्व में 7 दिसंबर तक ही दोनों ट्रेनों का परिचालन किया जाना था, लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने दोनों ट्रेनों के परिचालन की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
दरअसल, ट्रेन संख्या 03349/50 सहरसा से दानापुर तक स्पेशल ट्रेन बनकर जाती है और यही ट्रेन दानापुर पहुंचने के बाद ट्रेन संख्या 12149/50 सुपर फास्ट बनाकर पुणे तक जाती है। इससे पूर्व सहरसा दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर तक ही होना था। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने पहले 7 दिसंबर तक परिचालन की अवधि बढाई, अब इसे 31 दिसंबर तक फिर से एक्सटेंशन मिल गया है। मालूम हो कि दानापुर पुणे सुपरफास्ट ट्रेन का सहरसा जंक्शन तक विस्तार करने का प्रस्ताव पहले से रेलवे बोर्ड में विचाराधीन है।