Monday, December 23, 2024
Patna

भागलपुर में दो प्रतिबंधित पक्षी बरामद:सड़क किनारे खड़े शख्स की वन विभाग ने ली तलाशी लेने पर पकड़ा

पटना।भागलपुर.नौगछीया के नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना एनएच-31 पर शनिवार को वन विभाग ने प्रतिबंधित दो अप्रवासी पक्षी को बरामद किया। वन विभाग नवगछिया के रेंजर ऑफिसर पृथ्वी नारायण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के क्रम में वीरबन्ना एनएच-31 चौक के पास एक शख्स झोले में चिड़िया बेच रहा था, तलाशी ली गई तो मना कर रहा था। जब दबाव बनाया गया तो झोला में प्रतिबंधित दो पक्षी मिली। पक्षी कहां से लाया इस बारे में उसने बताया कि इसका शिकार करके हम लोग नदी किनारे से लाते हैं, इसके बाद कार्रवाई होता देख वहां भीड़ जुट गई। भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी वहां से भाग गया।

दोनों पक्षियों को छोड़ दिया गया

पीएन सिंह ने भवानीपुर थाना में थाना अध्यक्ष महेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में जहां भी चिड़िया बिक रही है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि यह वन्य जीव प्राणी एक्ट अधिनियम के खिलाफ है। वैसे व्यक्ति को चिह्नित कीजिए जो चिड़िया बेचने में या चिड़िया का शिकार करने में शामिल है।भवानीपुर थाना परिसर से ही दोनों प्रतिबंधित पक्षी को खुले आकाश में उड़ा दिया गया।

maahi Patel
error: Content is protected !!