Monday, December 23, 2024
Patna

रेलवे के सिपाही ने छह साल में बनायी 1.4 करोड़ की संपत्ति, 27 लाख का केवल किचेन

पटना. पूर्व मध्य रेल के दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) रेल मंडल स्थित नबीनगर (औरंगाबाद) रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित आरपीएफ कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह के खिलाफ सीबीआइ ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. सीबीआइ की जांच में आरपीएफ कांस्टेबल के पास उनकी शुद्ध आय से 84% अधिक 67.83 लाख रुपये की संपत्ति मिली है. सीबीआइ की पटना एंटी करप्शन ब्यूरो यूनिट ने आगे की जांच व कार्रवाई को लेकर सीबीआइ एएसपी छोजोम शेरपा को जांच अधिकारी बनाते हुए केस की कमान सौंपी है. साथ ही आरोपी के तीन ठिकानों नबीनगर स्थित उसके कार्यालय, उसके सासाराम वार्ड नंबर 34 कैलाश नगर स्थित अस्थायी आवास और सासाराम के करबिंदिया स्थित अमरा गांव के पैतृक आवास में छापेमारी कर जांच शुरू कर दी गयी है.

आय से अधिक संपत्तियों की जांच शुरू :
दर्ज एफआइआर के मुताबिक अखिलेश कुमार सिंह एक जनवरी, 2018 से लेकर 31 जनवरी, 2024 तक आरपीएफ कांस्टेबल के तौर पर विभिन्न जगहों पर रहे. इस अवधि में सैलरी सहित अन्य स्रोतों से उनकी शुद्ध आय 80 लाख रुपये रही.

मगर जांच में उनके व उनके नजदीकी परिवार के लोगों के पास करीब 1.40 करोड़ रुपये की संपत्ति पायी गयी. सीबीआइ ने अनुमान लगाया कि उक्त अवधि में अगर आरोपी हवलदार ने सिर्फ किचेन पर एक तिहाई यानी 27 लाख रुपये भी खर्च किये, तो उनकी बचत 53 लाख रुपये होनी चाहिए थी. लेकिन, उक्त अवधि में उन्होंने इससे इतर 1.21 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की. इसको देखते हुए आरोपी हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी आय से अधिक संपत्तियों की जांच शुरू कर दी गयी है.

maahi Patel
error: Content is protected !!