Monday, December 23, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:आर.बी.कालेज में सशस्त्र सेना झंडा दिवस समारोह का आयोजन

दलसिंहसराय,स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो.संजय झा के संरक्षण,वरीय प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार के मार्गदर्शन एवं एनसीसी पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय एवं एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र सेना झंडा दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के तहत सर्व प्रथम महाविद्यालय प्रांगण में तिरंगा लहराया गया एवं राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई. डॉ.पाण्डेय ने आज के दिवस के इतिहास,इसकी प्रासंगिकता एवं आवश्यकता पर व्यापक रूपेण प्रकाश डाला.डॉ. विमल ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेना के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है.

आज के दिवस पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि हमारे देश की सेना,उसके परिजन एवं सेवानिवृत्त सेना का सम्मान करते हुए अपने राष्ट्रीय ध्वज का मान बढ़ाएंगे. आवश्यकता पड़ी तो सशस्त्र सेना में शामिल होकर देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपना सर्वोत्तम योगदान देंगे.

 

 

मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.सोहित राम,डॉ.अपूर्व सारस्वत,उदय शंकर विद्यार्थी,संजय कुमार सुमन, डॉ. राजकिशोर,डॉ.अनूप कुमार,डॉ. पूर्णिमा कुमारी पोद्दार, डॉ कुतुबुद्दीन अंसारी, डॉ. सुनील कुमार साह, डॉ. अंसारी, डॉ. शशिभूषण सिन्हा शिक्षकेतर कर्मचारी कामिनी सिन्हा, सपना कुमारी,प्रभात रंजन, वीरेंद्र कुमार, शत्रुघ्न साह, रामचंद्र सिंह, अंकित मिश्रा आदि सहित एनसीसी कैडेट्स,एन. एस. एस. स्वयं सेवक सह सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!