दलसिंहसराय:दुर्घटना में घायल पीड़ित परिवार तक पहुंचाई गई आर्थिक मदद
दलसिंहसराय,समाज के पीड़ित लोगो को आर्थिक मदद कर रही राजेंद्र प्रसाद ट्रस्ट द्वारा दुर्घटना में घायल लोगो की मदद किया.समर्था निवासी श्याम कुमार मैथ्स फैकल्टी के रूप मे कई वर्षों से एक कोचिंग में कार्यरत हैं.उनके परिवार के साथ एक बड़ी दुर्घटना पिछले दिनों गुजरात के राजकोट मे सड़क किनारे ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट करने से उनकी भाभी और भतीजा बुरे तरीके से घायल हो गए थे.
इलाज गुजरात के ही हॉस्पिटल मे चल रहा है. इलाज मे बड़ा खर्च हो रहा है.इस कार्य मे चंदमणि,केराय मुखिया के नेतृत्व मे आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है.
इस विपत्ति के दौर मे राजेंद्र प्रसाद ट्रस्ट के सदस्यों ने पीड़ित परिवार तक मदद पहुंचाने के लिए चंदमणि को सहायता राशि प्रदान की.ट्रस्ट के सदस्य मो सुलेमान ने बंद लिफ़ाफ़े मे सहायता राशि प्रदान की.
मौके पर सदस्य उत्सव जायसवाल,अध्यक्ष श्रीराम सोनी, उपाध्यक्ष कुणाल कुमार सोनी मौजूद थे.फाउंडर् डॉ संजीव प्रकाश ने कहा की समाज के अन्य लोगो को भी इस मुश्किल घड़ी मे पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए. इससे एक तो सामाजिक सरोकार सिद्ध होगा.वहीं पीड़ित परिवार को संबल मिलेगा.