दलसिंहसराय:कुसुमवती स्कूल के रसोईया सह सहायक को राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार
दलसिंहसराय कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय के मुख्य रसोईया मनोज कुमार ठाकुर को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण जो होटल प्रबंध खान-पान प्राद्यौगिकी एवं अनुप्रयुक्त पोषाहार संस्थान हाजीपुर वैशाली में दिनांक दो दिसम्बर से 6 तक आयोजित किया गया.
उसमे राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.इस प्रशिक्षण में बिहार के सभी जिले से एक-एक मध्याह्न भोजन रसोईया को शामिल किया गया था.
वहां से वापस लौटने पर शनिवार को विद्यालय में प्रधानाध्यापक रामानुराग झा ने मिठाई खिलाकर मनोज कुमार ठाकुर को सम्मानित किया.इस अवसर पर शिक्षक राहुल कुमार,राधिका कुमारी,अंजनी कुमार,रज़िया कहकशां,शिक्षा सेविका रेखा देवी,अर्चना कुमारी, बाल संसद से माही झा,अन्नू कुमारी,अम्बिका कुमारी व अन्य उपस्थित थे.