दलसिंहसराय:बिहार दर्शन योजना के तहत 40 छात्रों की टोली पटना के लिए रवाना
दलसिंहसराय,मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत शनिवार को राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के लगभग 40 छात्रों की टोली राजधानी पटना के लिए रवाना हुए.जहाँ सभी छात्रों का ऐतिहासिक गोलघर,चिड़ियाघर ,तारामंडल हवाई अड्डा का अवलोकन कर ज्ञान वर्धन कराया जायेगा.
मौके पर बी.आर.पी. डॉ.अंजनी द्विवेदी एंव विद्यालय के प्राचार्य अशोक महतो ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया.साथ मे विद्यालय के वरीय शिक्षक चंद्रशेखर यादव,प्रेम कुमार ठाकुर,संतोष कुमार तथा रश्मि कुमारी आदि यात्रा के लिए रवाना हुए.