“सड़क हादसे में महिला शिक्षिका की मौत:स्कूल जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूल जा रही शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाने की गश्ती दल ने घायल शिक्षिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षिका की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
वहां लेकर जाने के दौरान शिक्षिका की मौत रास्ते में हो गई। शिक्षिका की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पवन कुमार सिंह के 51 साल की पत्नी कुमारी माधुरी सिन्हा के रूप में की गई है।
शिक्षिका घोसवर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ने जा रही थी। इस दौरान सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई।