Monday, December 30, 2024
Indian RailwaysPatnaSamastipur

“बेगूसराय में दो रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास:2025 में बनकर होगा तैयार, तेजी से बदल रहा है स्टेशन का स्वरूप

बेगूसराय.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी परियोजना अमृत भारत योजना के तहत बेगूसराय के दो स्टेशन लखमीनिया और सलौना का पुनर्विकास किया जा रहा है। जिसमें समस्तीपुर-रोसड़ा-खगड़िया रेलखंड पर स्थित सलौना स्टेशन पर काफी तेजी से विकास हो रहा है। यहां मुख्य भवन बन गया। पार्किंग एरिया का काम अंतिम चरण में है। फुट ओवर ब्रिज भी बनकर तैयार हो गया है।

 

 

प्लेटफार्म का उन्नयन सहित अन्य काम चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 में सलौना स्टेशन भव्य रूप में दिखेगा। समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड के इस उपेक्षित स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कर स्मार्ट रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है। स्मार्ट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए करीब 37 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

 

रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए योजना की शुरुआत

 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले फेज में चयनित सलौना स्टेशन के विकास कार्य का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने 6 अगस्त 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। योजना के तहत अत्याधुनिक भवन, स्टेशन पर दोनों तरफ फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), सर्कुलेटिंग एरिया, घेराबंदी और स्टाफ क्वार्टर बनना है।

 

सलौना रेलवे गुमटी से लेकर महादेवस्थान रेलवे गुमटी तक चौड़ी सड़कें भी इसमें शामिल है। यहां यात्रियों को आधुनिक प्रतीक्षालय, शौचालय, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, वाई फाई आदि अन्य सुविधाएं मिलेगी। लंबा प्लेटफार्म और गिट्टी रहित ट्रैक की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे के रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। इस योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है।

97 स्टेशनों का पुनर्विकास

 

अब तक पूर्व मध्य रेल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सलौना सहित 97 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार करना और विभिन्न चरणों में उनका क्रियान्वयन करना है।

 

जिससे स्टेशन तक पहुंच में सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकता के अनुसार लिफ्ट एवं एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म के सतह और प्लेटफॉर्म शेड का निर्माण, साफ-सफाई, मुफ्त वाई-फाई, एक स्टेशन एक उत्पाद के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए स्थान आदि सुविधाओं में सुधार हो सके।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सलौना स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना में शामिल कर विकसित करने से स्थानीय व्यापार और रोजगार में महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे। रैंक पाॅइंट के लिए एक नया और अलग प्लेटफार्म भी बनाया जाएगा।

 

इससे न सिर्फ व्यापारियों को अपना सामान लाने-ले जाने में सुविधा होगी, बल्कि परिवहन और अन्य संबंधित सेवाओं में रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। इस विकास से बखरी और आसपास के क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!