“पटना:शेरपुर-दीघवारा सिक्स लेन गंगा पुल 2027 तक बन कर हो जाएगा तैयार
पटना.शेरपुर-दीघवारा सिक्स लेन गंगा पुल के निर्माण कार्य में तेजी आ रही है। दियारा इलाके में निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए एनएचएआई द्वारा पीपापुल बनाया जा रहा है। इसके बाद निर्माण कार्य और तेज होगा। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद दियारा इलाके में काम शुरू हो गया है।
सितंबर 2027 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण एजेंसी को लक्ष्य के अनुरूप तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया है। इसकी लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। वर्तमान में तेजी से 17 जगहों पर वेल पायलिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। इस सिक्स लेन गंगा पुल के निर्माण पर 3012 करोड़ खर्च होंगे। इसकी लंबाई 9678 मीटर है। यह पटना रिंग रोड का हिस्सा है। इसके निर्माण के साथ पटना और छपरा के बीच गाड़ियों के परिचालन में सुविधा होगी। पटना शहर के बाहर से मालवाहक वाहन उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार की ओर आ-जा सकेंगे।
गाड़ियों का दबाव होगा कम
वर्तमान में पटना के न्यू बाइपास पर लगातार जाम लगा रहता है। गांधी सेतु पर गाड़ियों का दबाव अधिक होने के बाद लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। गांधी सेतु का दक्षिण हिस्सा बाइपास स्थित जीरोमाइल के पास जुड़ रहा है। यह पटना शहर का हिस्सा बन चुका है। पटना रिंग रोड से गाड़ियों के चलने की अनुमति मिलने के बाद शहर के लोगों को न्यू बाइपास पर लगने वाले भीषण जाम से निजात मिलेगी।
दियारा के लोगों को मिलेगी कनेक्टिविटी : इस पुल से दियारा के लोगों को गंगहरा के पास सीधी कनेक्टिवटी मिलेगी। बाढ़ के दिनों में दियारा इलाका दोनों तरफ पानी से घिरा जाता है। नवंबर से जून तक आने-जाने का साधन के रूप में पीपा पुल की सुविधा मिलती है। शेष दिनों में नाव ही सहारा होता है। इससे लोगों को निजात मिलेगी। सड़क मार्ग से राजधानी पटना पहुंच सकेंगे।