“ओवरऑल चैंपियन में चौथे स्थान पर रहीं वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर की छात्राएं,जिले में पहला स्थान
समस्तीपुर.वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में ललित नारायण मिथिला विवि में इंटर कॉलेज युवा महोत्सव ‘कला कुंभ 2024’ में विजेता छात्राओं का स्वागत किया गया। बता दें कि वीमेंस कॉलेज विश्वविद्यालय में ओवरऑल चैंपियन में चौथे, दूसरे सेकेंड रनर अप और समस्तीपुर जिला में प्रथम स्थान पर रहा। महोत्सव 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ।
प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा ने टीम के छात्राओं को केक खिलाकर भव्य स्वागत किया गया और भूरि भूरि प्रशंसा की और बधाई देते हुए कहा कि आपलोगों के प्रदर्शन से महाविद्यालय का नाम रौशन हुआ, आपलोग कम समय में अच्छे से तैयारी की और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस महोत्सव में पांच विधाओं नृत्य, संगीत, लिटरेरी इवेंट, थियेटर एवं फाइन आर्ट के अंतर्गत 32 से अधिक छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।
टीम मैनेजर डॉ पूनम कुमारी, डॉ संगीता, डॉ पुष्कर कुमार झा एवं डॉ सरस्वती कुमारी ने प्रधानाचार्या की सहयोग और हौसला बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। और कहा कि प्रधानाचार्या के दिये गये टिप्स छात्राओं को बहुत काम आया। छात्राओं में काफी उत्साह था। छात्राओं ने मेहंदी में तीसरा , इंस्टॉलेशन में तीसरा , रंगोली में तीसरा , डिबेट में दूसरा, मिमिक्री में दूसरा, डांस में दूसरा, माइम में तीसरा एवं स्कीट में तीसरा स्थान प्राप्त किया।