“राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो में बिहार ने एक स्वर्ण समेत चार पदक जीते
पटना. हरियाणा के पंचकुला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कयोरुगी और 13वीं राष्ट्रीय सब जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप के कयोरुगी इवेंट में बिहार के खिलाड़ियों एक स्वर्ण समेत चार पदक जीते. बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही ने बताया कि नवादा के करण यादव ने 32 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
शेखपुरा के मानव कुमार ने 38 से 41 किलोग्राम भार वर्ग और आयुष राज वर्मा ने 41 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया. 35 से 38 किलोग्राम भार वर्ग में शेखपुरा के इशु कुमार ने कांस्य पदक जीता.
इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ की अध्यक्ष शशिबाला भदानी, महासचिव राजेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार, नन्दू कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्र रॉय, पटना साई सेंटर के प्रभारी सी सोमेश्वर राव ने बधाई दी.