Sunday, January 19, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ.राम भारत ठाकुर के निधन पर शोक की लहर, दिया श्रद्धांजलि

दलसिंहसराय,स्थानीय आरबी कॉलेज में बुधवार को पूर्व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं अर्थशास्त्री प्रो. डॉ.राम भारत ठाकुर के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया.उनका निधन रात्रि में हुई.शोक सभा में उनके पार्थिक शरीर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ.संजय झा सहित सभी शिक्षकों,शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प एवं पितांबरी अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.प्रो (डा) राम भारत ठाकुर ने अपने कार्यकाल में स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष पद के साथ-साथ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के विकास पदाधिकारी, सी सी डी सी,वित्त पदाधिकारी , केंद्रीय पुस्तकालय निर्देशक,इत्यादि के पद पर थे.

 

अपने कार्यकाल के दौरान बिहार आर्थिक परिषद एवं भारतीय आर्थिक परिषद के आजीवन सदस्य भी रहे.उन्होंने 20 छात्रों का शोध निर्देशन भी किया है.अपने एकेडमिक जीवन में उन्होंने 6 पुस्तकों का प्रकाशन किया और सौ से ज्यादा सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया है.उनके निधन पर शिक्षा प्रेमियों में शोक की लहर है.

 

निधन की सुचना मिलने पर सत्यनारायण प्रसाद सिंह, सुशील कुमार सुरेखा,हरिश्चंद्र पोद्दार,अनिल सोनी, राज दीपक, सुमित भूषण,मनीष वर्णवाल, रामसेवक सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि ने श्रद्धांजलि दिया.वही जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दूरभाष से उनके स्वजनों से बात किया एंव श्रद्धांजलि दी.

 

ज्ञान टॉपर ट्यूटोरियल ने संस्था के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य रहे पूर्व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.राम भारत ठाकुर के निधन पर संस्था के निदेशक डॉ.विवेक दत्त के नेतृत्व में 2 मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दिया.बीपीएससी की निःशुल्क तैयारी कराने वाली पहल संस्था के छात्रों ने प्रफुल चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में उन्हें नम आँखो से श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रकट किया.वही कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा में प्रो (डा) संजय झा, प्रो अमरेश शांडिल्य, प्रो जवाहरलाल झा, प्रो उमेश चंद्र सिंह, प्रो तारेश्वर प्रसाद चौबे,डॉ विमल कुमार, डा सोहित राम,डॉ.धीरज कुमार पाण्डेय,डॉ.अपूर्व सारस्वत,उदय शंकर विद्यार्थी, सहित शोध छात्र प्रशांत कुमार,रंजीत कुमार, सपना कुमारी,मलय कुमार, प्रभात कुमार,शत्रुघ्न शाह सहित कई लोग शामिल हुए.

 

रामभरत ठाकुर के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित।

रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में महाविद्यालय के मार्गदर्शन मंडल सदस्य रहे वयोवृद्ध शिक्षाविद प्रो. राम भरत ठाकुर के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.सभा को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने उन्हें एक महान शिक्षाविद बताया.उन्होंने कहा कि प्रोफेसर ठाकुर को लोग सेमिनार मैन के नाम से जानते थे.वे एक कुशल वक्ता व अर्थशास्त्री के साथ साथ साहित्य जगत के एक सशक्त हस्ताक्षर थे.उनके निधन से शिक्षा के क्षेत्र में एक अपूर्णीय क्षति हुई है.सभा में उपस्थित सभी प्राध्यापक, व्याख्याता, शिक्षकेत्तर कर्मी व प्रशिक्षु अध्यापक अध्यापिकाओं ने दो मिनट का मौन रखकर प्रोफेसर ठाकुर की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!