Saturday, December 21, 2024
PatnaSamastipurWeather Update

Weather: पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार में पछुआ हवा तेज,भागलपुर और पूर्णिया में अधिक, जाने ताज़ा रिपोर्ट

 Weather: बिहार में ठंड अब बढ़ने वाली है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार में पछुआ हवा तेज गति से बहने के आसार हैं. भागलपुर, पूर्णिया व आसपास के जिलों में भी आने वाले दिनों में अब तापमान में कमी दिखने के आसार हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर में गुरुवार के बाद तापमान लुढ़कने के आसार हैं जबकि पूर्णिया में 10 दिसंबर से ठंड बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. वहीं वायु प्रदूषण को लेकर भी जानकारी सामने आयी है.

भागलपुर का मौसम
भागलपुर जिले का मौसम सोमवार को शुष्क रहा. सुबह के समय हल्की धुंध छायी रही. इसके बाद धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. तड़के सुबह न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री रहा. दोपहर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहा. 2.2 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. शाम ढलने के बाद हवा सर्द हो गयी. बाहर निकले लोगों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर व जैकेट का सहारा लेना पड़ा. जैसे-जैसे रात ढलती है, तापमान में कमी आ जाती है.

5 दिसंबर के बाद बढ़ेगी ठंड
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की कृषि वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारिक ने बताया कि पांच दिसंबर के बाद रात के तापमान में और कमी होगी. न्यूनतम तापमान 10 के करीब पहुंच जायेगा. धुंध का असर बना रहेगा. इधर, दक्षिण भारत में सक्रिय चक्रवात के असर से मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं.

वायु प्रदूषण में हुआ सुधार
भागलपुर शहर में वायु प्रदूषण में सुधार हुआ. हवा में सूक्ष्म धूलकण की मात्रा में कमी आयी. मायागंज इलाके का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से कम औसत 189 रहा. सांस के रोगियों को सावधान रहने की सलाह दी गयी है.

पूर्णिया का मौसम, कब से बढ़ेगी ठंड
पूर्णिया में 10 सितंबर से ठंड का तेवर चढ़ जाएगा क्योंकि इस दौरान शीतलहर की भी संभावना बन रही है. जबकि न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे आ सकता है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो शीतलहर के साथ कोहरा का भी कहर शुरू होगा. मौसम विभाग ने बुजुर्ग व बच्चों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए आगाह किया है.

शाम होते ही पछुआ हवा बढ़ा रही ठिठुरन
मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक पूर्णिया में 10 दिसंबर के बाद मौसम में बड़े बदलाव होने की संकेत मिल रहे हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने से पछुआ हवा चलने के कारण शाम ढलते ही ठिठुरन महसूस होने लगी है. जिले में पछुआ हवाएं मंद- मंद चलती रही. शाम होते ही पछुआ हवा के कारण ठिठुरन महसूस होने लगी है.इससे न्यूनतम में लगातार गिरावट आ रही है. सोमवार को भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेक्सियस के नीचे रहा जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री के नीचे है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!