Monday, December 23, 2024
Samastipur

बीपीएससी में कस्बे आहर के सरताज नईम समेत 5 छात्रों को सफलता

समस्तीपुर।ताजपुर | स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के कस्बे आहर के सरताज नईम, निशत प्रवीण, इकरा जफर खान समेत कुल 5 छात्रों ने बीपीएससी टीआरई -3 में सफलता प्राप्त कर अपना नाम एवं गांव का नाम रौशन किया है।

किसान सलाहकार मो. नईम उद्दीन ने बताया कि छात्रों की सफलता से वह काफी खुश है। सरताज नईम 1 से 5 वर्ग में उर्दू शिक्षक पर 12 वें स्थान प्राप्त किया है। वहीं 6 से 8 वर्ग में 19 वें स्थान को प्राप्त किया है। सफल अभ्यर्थियों ने शिक्षक मो नईम उद्दीन एवं माता – पिता को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि तैयारी करने का सुझाव उनसे ही मिला था।

maahi Patel
error: Content is protected !!