Monday, December 23, 2024
Samastipur

चार बल्ब व पंखे का बिल आया 78,941 रुपए, दिव्यांग उपभोक्ता काट रहे चक्कर

समस्तीपुर.चार बल्ब जलाने एवं पंखा चलाने का विद्युत बिल 78941 रुपए आने से नगर निगम क्षेत्र के कन्हैया चौक निवासी सुरेश ठाकुर बिल सुधार को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने अपने नाम से अपने मकान में बीपीएल उपभोक्ता कनेक्शन 2007 में लिया था। उस समय से वे नियमित बिल जमा करते आ रहे हैं जिसका पावती रसीद भी उनके पास है। उन्होंने बताया कि अचानक मई 2023 में 78,941 रुपए का बिल आ गया।

बिल सुधार के लिए आवेदन कनीय अभियंता जितवारपुर को दिया। जेई ने मीटर तेज चलने की बात कहकर सुधार करने का आश्वासन दिया लेकिन कई महीने बीत गए सुधार नहीं हुआ। इधर बिल जमा करने अन्यथा बिजली काट देने का विभागीय मिस्त्री धमकी भी दे रहे थे। इस दौरान 26,552 रुपए 9 सितंबर 2023 को जमा कर दिया गया। लेकिन पुनः प्रति महीना करीब 2 हजार रुपए का बिल आने लगा। फिर मीटर जांच का 118 रुपए जमा कराया। जांच के बाद पुनः वही मीटर लगा दिया गया। 2 हजार रुपए बिल पुनः हर महीने आने लगा। मामले को लेकर लोक शिकायत में आवेदन दिया गया। हल न होते देख उपभोक्ता ने मुख्यमंत्री के यहां आवेदन भेजा। जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है। कोई संज्ञान नहीं ले रहा।

अब पीड़ित वृ​द्ध ने आंदोलन की राह पकड़ी, दी चेतावनी अंत में लोगों के कहने पर परेशान उपभोक्ता सुरेश ठाकुर ने भाकपा माले कार्यालय पहुंचकर न्याय दिलाने की गुहार लगाया। विद्युत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कमेटी सदस्य अनिल चौधरी, कुंदन कुमार ने कहा कि विकलांग उपभोक्ता व परिजन 10 दिसंबर से चीनी मिल चौक विद्युत कार्यालय के अधीक्षण अभियंता के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे। भाकपा माले इस अनशन आंदोलन को जनभागीदारी से सफल बनाकर न्याय दिलाएंगे.

maahi Patel
error: Content is protected !!