“दर्दनाक हादसे में कटकर दो हिस्सों में बंटा मजदूर:गैस पाइपलाइन से टक्कर में मौत की आशंका
बेगूसराय में गैस के लिए बिछाए जाने वाले पाइप से कट कर रविवार को एक मजदूर की मौत हो गई। घटना SH-55 पर चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव के पास की है। मृत युवक की पहचान बसही निवासी रामसागर महतो के पुत्र चंदन कुमार (38) के रूप में की गई है।हादसे में उसका भाई नंदन कुमार घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई मजदूरी करके बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों हादसे के शिकार हो गए।
गैस पाइपलाइन से कट कर दो हिस्सों में बंटा चंदन
हादसे चंदन का शरीर सड़क किनारे रखे गैस पाइपलाइन से कट कर दो हिस्सों में बंट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच लोगों ने घटना की सूचना चेरिया बरियारपुर थाना को दी।स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों SH-55 के किनारे गैस पाइपलाइन बिछाया जा रहा है। लेकिन कंपनी नियम को ताक पर रखकर काम कर रही है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क किनारे कंपनी द्वारा बेतरतीब तरीके से पाइप को रखा गया है।
बेतरतीब रखे गए पाइप के मुंह में नहीं लगा है कवर
सड़क किनारे कहीं दो तो कहीं चार पाइप रखा गया है। सड़क किनारे बेतरतीब रखे पाइप के मुंह में कवर नहीं लगाया गया है, पाइप के मुंह में धार बना है। इसी से कमर से उपर का हिस्सा कटकर दो पाइप के बीच में फंस गया, जबकि कमर के नीचे का हिस्सा पाइप के बगल में लुढ़क गया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक की विभत्स और भयावह मौत के बाद आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। मुखिया संघ के प्रदेश सचिव रमेश सिंह, मुखिया निरंजन कुमार निराला, मुखिया आलोक ललन भारती, मुखिया रविनेश कुमार राही उर्फ रवीश सिन्हा, बसही पैक्स अध्यक्ष मणिकांत सिंह एवं पूर्व मुखिया संजय सुमन आदि ने कंपनी पर सवालिया निशान खड़ा किया है।जनप्रतिनिधियों और आम लोगों का कहना है कि बेगूसराय से दौलतपुर पेट्रोल पंप तक सड़क किनारे गैर जिम्मेदाराना तरीके से पाइप को सड़क किनारे रखा गया है, जो कंपनी की असंवेदनशीलता को उजागर करता है। डीएम मामले में तुरंत संज्ञान लें, असंवेदनशील अधिकारियों पर कार्रवाई करें तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दें।