Wednesday, December 4, 2024
Samastipur

“सरायरंजन:प्रदेश में 43वीं रैंक लाकर प्रीति कुमारी ने बढ़ाया मान, दिया बधाई 

समस्तीपुर।सरायरंजन के प्रभारी अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा ने मेहनत की बदौलत आज सरायरजन प्रखंड का प्रदेश में 43 रैंक पर आना यह दर्शाता है कि कड़ी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल किया जा सकता है। प्रीति कुमारी मिश्रा ने सरायरंजन में प्रखंड में रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर अपना योगदान दिया था। 1 अप्रैल 2024 को उन्हें अंचल अधिकारी का प्रभार दिया गया।

 

 

सुश्री मिश्रा ने प्रभार ग्रहण करते ही अंचल अधिकारी का दायित्व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करती रही। चाहे जमीन की मापी हो,सही समय स कार्यों को निष्पादन, जमाबंदी से आधार जोड़ना, अभियान बसेरा 2, एलपीसी, अतिक्रमण पर काम सहित विभागीय सारे कामों को उन्होंने बखूबी निभाया। 8 महीने का कार्यकाल उनकी याद दिलाती रहेगी। सरायरंजन के लोगों के लिए अपनी ईमानदारी से सारे कार्यों को उन्होंने संबंधित अधिकारियों द्वारा सही समय से करवाया और खुद काम करने से भी हुए पीछे नहीं हटी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!