Saturday, November 30, 2024
EducationPatna

“TRE-3 पास 1.50 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग डेट जारी:16 से 20 दिसंबर के बीच पहुंचना होगा सेंटर

“TRE-3 पास 1.50 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग डेट जारी:पटना.बिहार शिक्षा विभाग ने TRE-3 पास अभ्यर्थियों और सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग की डेट जारी कर दी है। 9 से 31 दिसंबर के बीच कुल 1.50 लाख अभ्यर्थियों को अलग-अलग डेट पर काउंसिलिंग के लिए डीआरसीसी सेंटर पर बुलाया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है।

जारी लेटर के मुताबिक हेड टीचर (कक्षा 1 टू 8) और हेडमास्टर (कक्षा 9 टू 12) के लिए 9 से 13 दिसंबर के बीच काउंसिलिंग होगा। हेड टीचर के लिए 36 हजार 947 और हेडमास्टर के 5971 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में क्लास 1 टू 5 और 6 टू 8 के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 16 से 20 दिसंबर तक चलेगी।

TRE-3 में 38,900 अभ्यर्थी पास हुए हैं। वहीं, सक्षमता 2.0 में 65,716 नियोजित शिक्षक पास हुए हैं। जिन्हें काउंसिलिंग के लिए 23 से 31 दिसंबर के बीच बुलाया गया है। कुल मिलाकर 1,47,537 शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। 9वीं से 12वीं तक का रिजल्ट जारी होने के बाद यह संख्या बढ़ेगी।

अभ्यर्थियों के लिए बनाए जाएंगे काउंटर

अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने पत्र में लिखा कि बिहार लोक सेवा आयोग से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के हेड मास्टर के लिए 5971 पद, प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचर के लिए 36947, TRE-3 के तहत क्लास 1 से 5 में टीचर के लिए 21911 और 6 से 8 के लिए 16989 अभ्यर्थियों की अनुशंसा प्राप्त हुई है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता 2.0 का आयोजन किया गया था। इसमें 65,716 नियोजित शिक्षकों को सफल घोषित किया गया था। इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग होनी है। काउंसिलिंग सेंटर पर काउंटर की व्यवस्था की गई है। एक काउंटर पर एक दिन में 50 से 60 अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग होगा। उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर काउंटर तय किए जाएंगे।

काउंसिलिंग सेंटर पर पुलिसबल तैनात रहेंगे

डॉ. एस सिद्धार्थ की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सेंटर पर सभी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है। दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे।

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल को कितना मिलेगा वेतन

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 1340 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 576, अनुसूचित जाति के लिए 1283, अनुसूचित जनजाति के लिए 128, अति पिछड़ा वर्ग 1595, पिछड़ा वर्ग के लिए 1139 पद शामिल है।

क्लास 9 से 12 तक के प्रिंसिपल को मूल वेतन के रूप में 35 हजार रुपए एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देय अनु मान्य भत्ता मिलेगा। पंचायती राज संस्थान और नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!