Thursday, November 28, 2024
New To India

CBSE परीक्षाएं 15 फरवरी से, 4 अप्रैल तक चलेंगी 10वीं- 12वीं की डेटशीट जारी

नई दिल्ली।भोपाल.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार देर रात 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया। परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी। पिछले परिणाम छह महीने पहले ही आए थे। इसमें मध्यप्रदेश देश में 30वें नंबर पर था। दोनों ही कक्षाओं में प्रदेश में लड़कियों ने बाजी मारी थी।सीबीएसई बोर्ड के जिम्मेदारों के मुताबिक, पहली बार परीक्षा से 86 दिन पहले डेट शीट जारी की गई है। इसकी वजह है कि इस बार स्कूलों ने समय से LOC यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स भरी है।

दो विषयों के बीच पर्याप्त गेप
डेट शीट के मुताबिक, दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल दिया गया है। कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथि को ध्यान में रखा गया है। प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाएं पूरी करने का प्रयास किया गया है। इससे विद्यार्थियों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं के लिए बेहतर समय प्रबंधन में मदद मिलेगी।

अंग्रेजी से शुरू होगी 10वीं की परीक्षा
10वीं क्लास के लिए पहला एग्जॉम अंग्रेजी का होगा। साइंस का एग्जाम 20 फरवरी को होगा। इसमें सिर्फ एक दिन की छुट्टी दी गई है। वहीं, सोशल साइंस का एग्जाम 25 फरवरी को होगा। 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए आखिरी एग्जाम 18 मार्च को कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स, IT या AI का होगा।12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए 15 फरवरी को आंत्रप्रेन्योरशिप का एग्जाम है। फिजिक्स का एग्जाम 21 फरवरी को होगा और 27 फरवरी को केमिस्ट्री की एग्जाम होगा। 11 मार्च को इंग्लिश का एग्जाम होगा और 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा होगी। 4 अप्रैल को आखिरी एग्जाम साइकोलॉजी का होगा।

अब जानिए, पिछले परीक्षा में एमपी कहां था?
पिछले सत्र में सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे छह महीने पहले ही घोषित किए थे। 12वीं में एमपी के कुल 82.46% बच्चे पास हुए थे। वहीं, 10वीं में मध्यप्रदेश देश में 30वें नंबर पर रहा था। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियां अव्वल रही थीं। भोपाल के ज्यादातर स्कूलों में बच्चों में लड़कियां टॉपर रही थीं।हालांकि, मध्यप्रदेश का रिजल्ट अपने पड़ोसी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे खराब रहा था। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान भी हमसे आगे रहे थे। 10वीं में 38 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में मप्र 30वें नंबर पर रहा। 10वीं में भोपाल रीजन का रिजल्ट 90.58% रहा था। यह अन्य रीजन के मुकाबले 15वें स्थान पर था। सर्वाधिक 99.75% रिजल्ट त्रिवेंद्रम रीजन का था। ​​​​​​

ये रहे थे टॉपर
पिछले परिणाम में कक्षा 12वीं में भोपाल की आशमी राय को 97.40% मार्क्स मिले थे। छिंदवाड़ा की अंशिका पवार को 10वीं में 99% अंक मिले थे। इटारसी की पावनी अग्रवाल ने 95% अंक हासिल किए।

डेट शीट जल्दी जारी होने से स्टूडेंट्स को ये फायदे होंगे

स्टूडेंट्स पहले से ही एग्जाम्स की तैयारी शुरू कर सकते हैं। इससे उन्हें आखिरी वक्त में एग्जाम्स की चिंता नहीं होगी।
एग्जाम के इस पूरे प्रोसेस में शामिल होने वाले पेरेंट्स और टीचर्स डेट शीट को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यक्रम और वेकेशन प्लान कर सकते हैं।
टीचर्स ज्यादा समय तक अपने स्कूलों से दूर नहीं रहेंगे। इसलिए जिन क्लासेज के बोर्ड एग्जाम्स नहीं हैं, उनकी पढ़ाई पर इसका असर नहीं होगा।
स्कूल बोर्ड एग्जाम्स की प्लानिंग बेहतर ढंग से कर सकेंगे।
जिन स्कूलों को एग्जाम सेंटर चुना गया है, उनके पास भी व्यवस्थाएं बनाने के लिए पर्याप्त समय होगा।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!