Wednesday, November 27, 2024
Patna

आज का मौसम :बिहार में पश्चिमी विक्षोभ लेकर आ रहा है कड़ाके की ठंड,अलर्ट जारी

आज का मौसम :Bihar Weather : पटना. बंगाल की खाड़ी में समुद्री हलचल से आंशिक बादलों की आवाजाही बिहार में बढ़ी है. इससे न्यूनतम तापमान 11°C के ऊपर बना हुआ है. बिहार में अगले दो दिनों के बाद कड़ाके की ठंड आने वाली है. अधिकतम तापमान औसतन 9°C के पास पहुंच सकता है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार 28 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देगा. इसके प्रभाव से पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी होगी. इससे बिहार जैसी मैदानी इलाकों में ठंडक में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

उत्तर बिहार के कोहरा, दक्षिण में स्मॉग
आज 27 नवंबर को सुबह के समय उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है, जबकि दक्षिण बिहार के जिलों में स्मॉग यानी धुंध का असर देखा जा रहा है. दिन में बिहार के अधिकतर जिलों आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं. शाम होते ही मंद पछुआ हवा की वजह से लोगों को कनकनी का एहसास होगा. दिन का अधिकतम तापमान 26°C से 28°C के बीचरहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 11°C से 17°C के रेंज में रहने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

सर्द होगा अगले दो दिन का मौसम, दिसंबर में रहेगी कनकनी
मौसम विज्ञान की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में समुंद्र तल से औसत 12.6 किमी उपर जेट स्ट्रीम की हवाएं 140 नॉट से चल रही है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 28-29 नवंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव से पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फबारी होगी. 30 नवंबर या एक दिसंबर को मैदानी इलाकों में शुष्क पछुआ बहाव बढ़ेगा. इससे दिन और रात के तापमान में तेजी से कमी आएगी. एक दिसंबर के आसपास न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज होने की संभावना है.

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!