Saturday, November 23, 2024
Patna

साउथ बिहार में पांच लाख प्रीपेड मीटर लग चुके, घर-घर जाकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे बता रही कम्पनी

 

पटना.साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के क्षेत्र में पांच लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को अपना लिया है। यहां के 13 जिलों के सात सर्कल में 35 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की जिम्मेदारी इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को दी गई है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) की ओर से घर-घर जाकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे बताए जाने के साथ नुक्कड़ नाटक और ऑडियो रीले के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को जागरुक किया जा रहा है।

सबसे बड़ी बात कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के मन में उठ रहे सभी तरह के सवालों का जवाब प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा दिया जा रहा है ताकि उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लाभ का पूरी तरह से उपयोग कर सकें। लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि बिहार ऊर्जा स्मार्ट मीटर एप का इस्तेमाल कर वह किस तरह बिजली ऑफिस के चक्कर लगाने से बच सकते हैं।

क्योंकि, इस एप के माध्यम से उपभोक्ता अपने हर दिन के बिजली उपयोग की पूरी जानकारी ले सकते हैं। आपने कितने रुपए का रिचार्ज करवाया और कितने रुपए का बैलेंस बचा हुआ है, इसकी जानकारी भी आप एप के माध्यम से ले सकते हैं। बिजली से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का समाधान इसी एप के माध्यम से हो जाता है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी सरकारी कार्यालयों और सभी स्तर के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के आवास में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं, ताकि आम उपभोक्ताओं के मन में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर विश्वास और ज्यादा बढ़े। इनमें स्थानीय मुखिया, वार्ड समिति सदस्य और विधायकों समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने पूरा सहयोग देना शुरू कर दिया है।

पुश बटन दबाएं, आएगी बिजली

इस स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि मीटर में एक पुश बटन लगा हुआ है, जिसका इस्तेमाल आप हर महीने में एक बार कर सकते हैं। जैसे कि आप नियमित रूप से मीटर रिचार्ज करते हैं, लेकिन कभी ऐसा हुआ कि बार-बार आ रहे अलर्ट मैसेज के बाद भी आप रिचार्ज करना भूल गए और आपके घर की बिजली चली गई, इसके बाद आप रिचार्ज करते हैं और बिजली तत्काल बहाल नहीं हुई तो आप मीटर पर लगे काले रंग के पुश बटन को 20 सेकंड तक दबाकर रखने से बिजली तत्काल बहाल हो जाएगी।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!