Saturday, November 23, 2024
Patna

बिहार में दो साल बाद लौटेगी सांस्कृतिक रौनक; मुजफ्फरपुर, भागलपुर सहित 21 जिलों में होंगे महोत्‍सव

पटना। Cultural Calendar of Bihar: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बिहार में सांस्कृतिक आयोजनों पर लगा ग्रहण जल्द दूर होगा। कोरोना गाइडलाइन की पाबंदियों से सशर्त छूट के बाद सांस्कृतिक आयोजनों की तैयारी शुरू हो गई है। कला-संस्कृति एवं युवा विभाग ने सांस्कृतिक कैलेंडर में स्वीकृत जिला विशेष महोत्सव कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 21 जिलों को 94 लाख 50 हजार रुपये की निकासी की स्वीकृति भी दे दी गई है। इस संदर्भ में विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद ने संबंधित जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।

 

भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया भी हैं लिस्‍ट में

 

जिन 21 जिलों में जिला विशेष महोत्सव का आयोजन होना है, उसमें भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गया, जहानाबाद, नवादा, अरवल, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, खगडिय़ा, भागलपुर, बांका, मधेपुरा, सुपौल, किशनगंज एवं अररिया शामिल हैं। इन जिलों के डीएम को जिला विशेष महोत्सव का आयोजन सुनिश्चित कराने की जवाबदेही दी गई है। आपको बता दें कि वर्ष 2020 में ही कोविड महामारी के सामने आने के बाद जिलों में होने वाले सांस्‍कृतिक महोत्‍सवों का आयोजन स्‍थगित है।

21 जिलों में जिला विशेष महोत्सव का आयोजन कराएंगे जिलाधिकारी

94.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने

रोहतास में वनवासी कल्याण महोत्सव

 

कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा रोहतास में वनवासी कल्याण महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इसका आयोजन रोहतासगढ़ किले पर किया जाता है। इस वार्षिक महोत्सव में बिहार के साथ झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बंगाल, असम समेत कई राज्यों से वनवासी समुदाय के लोग आते हैं। वनवासी अपने धर्म-संस्कृति के अनुरूप किला परिसर में अवस्थित करम वृक्ष की पूजा-अर्चना करते हैं। खासकर, उरांव जाति के लोग इस जगह को अपना उद्गम स्थल मानते हैं, ऐसे में उनकी भावनाएं यहां से जुड़ी हैं। इसी माह वनवासी कल्याण महोत्सव होने की उम्मीद है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!