Saturday, November 23, 2024
BegusaraiDalsinghsaraiSamastipurSmartphone

“साइक्लोथन का आयोजन:12 कैडेट 230 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे समस्तीपुर

समस्तीपुर.राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 76 वें वर्ष के उपलक्ष्य में एनसीसी समूह मुख्यालय मुजफ्फरपुर के 12 कैडेट 230 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पर्यावरण जागरूकता साइक्लोथन का आयोजन कर रहे हैं।इन कैडेटों ने 20 नवम्बर को मधुबनी से अपनी यात्रा शुरू की। 20 नवम्बर 2024 को पहला पड़ाव दरभंगा में था एवं 21 नवम्बर को कैडेट्स समस्तीपुर पहुंचे, जहां साइकिल चालकों का जोरदार स्वागत किया गया।

12 बिहार बटालियन के कैडेट्स द्वारा पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, समारोह के दौरान कैडेटों ने अपनी अब तक की यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कैडेटों ने समस्तीपुर से हाजीपुर की यात्रा शुरू की। साइक्लोथन के पीछे का मिशन पर्यावरण जागरूकता के संदेश का प्रचार करना है, इस अवसर पर 12 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रविन्द्र रावत एवं समस्तीपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद ने साइकिल रैली में भाग लिए.

सभी कैडेट्स को शुभकामनाएं प्रदान किया। मंच संचालन एन सी सी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डा राहुल मनहर ने किया। इस अवसर पर 12 बिहार बटालियन के सुबेदार मेजर कृष्ण बहादुर थापा, सुबेदार हरेंद्र सिंह, सुबेदार भीम सरुर, सुबेदार अजय, हवालदार रुद्र, हवालदार रूपेश, हवालदार जितेंद्र, हवालदार देवेंद्र, हवालदार रोहित, भीम छेत्री, जगदीश, कमल राणा

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!