Sunday, November 24, 2024
Patna

“सोनपुर मेले में आया 100 की रफ्तार से दौड़ने वाला घोड़ा, घी से होती है मालिश,AK 56 की कीमत 1.11 करोड़

“सोनपुर मेला :सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के सबसे बड़े पशु मेले में एक से एक जानवार आए हैं. कभी 2 करोड़ की कीमत वाला शराबी भैंसा लोगों को अपनी तरफ खींचता है तो कभी अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार का ‘लाडला’ घोड़ा लोगों का मन मोह लेता है. लेकिन इसी मेले में एक घोड़ा ऐसा भी है जो अपनी कीमत और रफ्तार को लेकर मेले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस घोड़े का नाम उसके मालिक ने सूरज, चेतक, या बादल नहीं, बल्कि ‘AK 56’ रखा है.

घोड़े की परवरिश पर खर्च होता है 35 हजार रुपए
घोड़े के मालिक रुदल यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि AK 56  घोड़ा सिंधी नस्ल का है, जो अपनी बेहतर सहनशीलता और मालिक के प्रति वफादारी के लिए जाना जाता है. इस नस्ल के घोड़ों की औसतन ऊंचाई 64 इंच होती है, लेकिन ‘AK 56’ की ऊंचाई 66 इंच है. वहीं, जहां साधारण घोड़ों की परवरिश पर हर महीने 8-10 हजार रुपए खर्च होते हैं, वहीं इस खास घोड़े की देखभाल पर हर महीने 30-35 हजार रुपए खर्च किया जाता हैं.

घी से होती है मालिश
घोड़े के मालिक ने बताया कि करीब 7 फीट ऊंचे इस घोड़े की देखभाल में खास तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके मालिश के लिए मादा भेड़ के घी का  इस्तेमाल किया जाता है. जिसकी बाजार में कीमत 14,000 रुपए प्रति लीटर है, हर महीने घोड़े की मालिश के लिए लगभग 2 लीटर घी का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा घोड़े को खाने में भी हाई क्वालिटी पोषक तत्व ही दिया जाता है.

100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
वहीं, जब इस घोड़े के रफ्तार की बात आती है तो भी यह किसी को मायूस नहीं करता. घोड़े के मालिक ने बताया कि इस घोड़े को एक साल की उम्र से ही ट्रेनिंग दी गई थी. अब यह सिंगल फुटर घोड़ा बिना थके लंबे समय तक चलने और दौड़ने में सक्षम है. आमतौर पर यह 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है, लेकिन पूरी गति में यह 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाता है.

कीमत जान हर कोई हैरान
जानकारों के मुताबिक, सिंधी नस्ल के घोड़े अपनी सहनशीलता, फुर्ती और लंबे समय तक चलने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं. ‘AK 56’ का सिंगल फुटर होना इसे व्यापारियों और घोड़ा प्रेमियों के बीच और भी खास बनाता है. ऐसे में इसकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है. घोड़े के मालिक के मुताबिक AK 56 की कीमत करीब 1.11 करोड़ रुपए है,

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!