Wednesday, November 20, 2024
Patna

“माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराएंगे सब इंसपेक्टर, प्रशिक्षण कोर्स पूरा

पटना।मुजफ्फरपुर| माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराने का सपना लिए एसटीएफ के सब इंसपेक्टर चंदन कुमार ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान दार्जिलिंग से प्रशिक्षण कोर्स पूरा कर लिया है। महुआ के वीरपुर सिंघाड़ा के रहने वाले चंदन ने बताया कि 2015 में राजेपुर लखना हाई स्कूल में सरकारी शिक्षक की नौकरी करते माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने का सपना देखा था। लेकिन, उस समय कोई राह नहीं दिखी। फिर भी प्रयास करना नहीं छोड़ा।

16 नवंबर 2023 को हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान दार्जिलिंग में पहले और पहले पाओ की नीति की तहत नामांकन मिल गया। इसका प्रशिक्षण 21 अक्टूबर से 17 नवंबर 2024 तक हुआ। बताया कि नामांकन से पूर्व अपने को हर पल हर कदम पर चैलेंज भरी पुलिस की नौकरी करते खुद को मजबूत बनाए रखना बहुत बड़ा चैलेंज था।

प्रशिक्षण के दौरान कई तरह की मुश्किलों का सामना करते सिक्किम में समुद्र तल से 16500 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट रेनॉक के माथे को चूमकर तिरंगे को पहराने का सौभाग्य मिला।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!