Monday, November 18, 2024
Patna

बिहार में एडीबी की मदद से 225 किमी लंबाई में 2900 करोड़ की लागत से बेहतर होंगी पांच सड़कें, देखे डिटेल

पटना.राज्य में एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) की मदद से 225 किमी लंबाई में 2900 करोड़ रुपये की लागत से पांच सड़कों को बेहतर बनाया जायेगा. राज्य सरकार ने इन सभी की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इनमें 41.25 किमी लंबाई में बनगंगा-(एन.एच.-82)-जेठियन-गेहलौर-बिंदुस (एनएच) पथ, 58.47 किमी लंबाई में असरगंज-शंभुगंज-इंगलिश मोड़-पुनसिया-धोरैया रोड शामिल हैं. इसके साथ ही 72.18 किमी लंबाई में छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी रोड, 32.26 किमी लंबाई में आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड सहित 21.30 किमी लंबाई में हथौड़ी-अतरार-बनगंगा-औराई पथ पर उच्च स्तरीय पुल और पहुंच पथ शामिल हैं.

इन सड़कों के निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निविदा का आमंत्रण किया जायेगा. साथ ही एजेंसी का चयन ओपेन कपीटीटिव बिडिंग के माध्यम से होगा.
इन सड़कों को बनाने में 1860 करोड़ रुपये सिविल कार्य पर खर्च होंगे. इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण और वन भूमि को लेकर लगभग 1100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एडीबी के नियम और शर्तों के अनुरूप इन पथ परियोजनाओं के प्रभावी क्षेत्र में लोगों के जीवन स्तर का भी विशेष ख्याल रखा जाता है. इन परियोजनाओं को शुरू करने को लेकर एडीबी के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बीएसआरडीसीएल के पदाधिकारियों के साथ निविदा प्रक्रिया के संबंध में चर्चा की.

साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने इन पथ परियोजनाओं का भ्रमण किया. इस दौरान छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी रोड और आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड में उन्होंने कई जगहों पर आम लोगों सहित महिला समूहों से भी बातचीत की. उन्होंने यह जानकारी ली कि सड़कों के चौड़ीकरण से क्षेत्र में विकास की गति में कैसे तेजी आयेगी. लोागें ने विभिन्न जगहों पर बस स्टैंड, नाला निर्माण और रोड सेफ्टी आदि का सुझाव दिया. एडीबी के इस प्रतिनिधमंडल में टीम लीडर एडन लूओ सहित भारत के प्रतिनिधि जागीर कुमार, जेंडर विशेषज्ञ गोविंद देवाई और दीपक पाढ़ी मौजूद थे.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!