Saturday, November 16, 2024
Patna

19 से 24 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह:भोपाल, इंदौर और उज्जैन में कई कार्यक्रम; होंगी प्रतियोगिताएं

नई दिल्ली.भोपाल.19 से 24 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाएगा। जिसके तहत राज्य संग्रहालय, राजधानी में एक विशेष बहुआयामी कार्यक्रम श्रृंखला का आयोजन कर रहा है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में ‘विश्व धरोहर सप्ताह’ को भारतीय धरोहर के संरक्षण से संबंधित कई कार्यक्रम किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन धार्मिक पर्यटन एवं सस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा किया जाएगा।विश्व धरोहर सप्ताह कार्यक्रम भोपाल के राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स, ग्वालियर के गुजरी महल, जबलपुर के रानी दुर्गावती संग्रहालय, इंदौर के इंदौर संग्रहालय एवं उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय में होंगे। हालांकि कार्यक्रमों की अभी रूप रेखा तैयार की जा रही है। जल्द ही कार्यक्रमों की पूरी रूप रेखा जारी की जाएगी।

19 नवंबर को भोपाल में होगा व्याख्यान
विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन (19 नवंबर) एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। इस व्याख्यान का विषय होगा ‘विश्व विरासत’, जिसमें देश-विदेश की धरोहर से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। पुरातत्व विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र यादव, उमाकांत पचौरी और डॉ. सीएस सक्सेना इस विषय पर अपने अनुभव साझा करेंगे। यह व्याख्यान आम जनता के लिए खुला रहेगा।

स्टूडेंट्स के लिए होंगी प्रतियोगिताएं

इस दौरान भारतीय प्राचीन स्मारकों पर आधारित छाया चित्र प्रदर्शनी, व्याख्यानमाला एवं सांस्कृतिक लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन 19 नवंबर को होगा और इसे पूरे सप्ताह 24 नवंबर तक देखा जा सकेगा।

विश्व धरोहर सप्ताह के तहत आयोजित किए जाने वाले अन्य कार्यक्रमों में युवाओं और विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसके माध्यम से वे अपनी धरोहर से संबंधित ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। साथ ही एक चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। जहां प्रतिभागी अपनी कला के माध्यम से धरोहर की महत्ता को उजागर करेंगे। विरासत यात्रा के माध्यम से भी इस सप्ताह के दौरान लोगों को विभिन्न धरोहर स्थलों की यात्रा का अनुभव कराया जाएगा। जिससे उन्हें हमारे सांस्कृतिक धरोहर की गहरी समझ हो सके।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!