Friday, November 15, 2024
Patna

समस्तीपुर जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रम, मंत्री बोले जिले के हर क्षेत्र में हुआ विकास

“समस्तीपुर जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रम,

समस्तीपुर. जिला स्थापना दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम हुए. पटेल मैदान में आयोजन मुख्य समारोह का उद्घाटन करते हुए जिले के प्रभारी श्रवण कुमार मंत्री ने कहा कि जिले का हर क्षेत्र में विकास हुआ है. जिला विकास के मामले में किसी जिला से पीछे नहीं है. सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र में जिला पिछड़ा हुआ है. उन्होंने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर पर चर्चा करते हुये कहा कि उन्होंने बिहार ही नहीं पूरे को रोशनी देने का काम किया है.राज्य को आगे ले चलने में दशा व दिशा निर्धारित किया.उनके नेतृत्व में राज्य ने अनेक उपलब्धियां हासिल की.

उन्होंने कहा कि बिहार में नशा मुक्त एक सार्थक पहल है. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को भी बारी-बारी से गिनाया. कहा कि शहर का सौंदर्यीकरण किया गया है. मुक्तापुर मोइन को पर्यटक स्थल बनाने की दिशा में काम चल रहा है.स्वच्छता की दिशा में जिले में बेहतर काम हुआ है. शत-प्रतिशत वीपीयू का निर्माण हुआ है. 343 पंचायत में कचरा उठाव का काम प्रारंभ है. ग्रामीण क्षेत्राें के 4821 वार्डों में जलापूर्ति की जा रही है. वहीं शहरी क्षेत्रों में 227 वार्डों में जलापूर्ति की हो रही है. 1298 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिया गया है. 321 पंचायत सरकार भवन के जमीन उपलब्ध कराया जा चुका है. 19 स्टार्टअप का चयन किया गया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम की मेयर अनीता राम ने कहा कि जिला ने कई क्षेत्रों में बेहतर उपलब्धियां हासिल की है. विकास, साधन और अदभुत उपलब्धियां हमें गौरवान्वित कर रही है.

विधायक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जिला कई विरासतों को समेटे हुए है. बहु फसली खेती के कारण जिले की अलग पहचान है. उन्होंने मंत्र से मृतप्राय हो रही नदियों के लिये जलनीति की मांग की. विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने कहा कि पूवर्जों की संघर्षों से जिला की स्थापना हुई. जिले का इतिहास गौरवशाली रहा है. आसपास की जिलों की तुलना में इस जिला का विकास कम हुआ है. जिले में विकास की गति में तेजी लाने की जरूरत है. एमएलसी डॉ. तरुण कुमार ने कहा कि जिला कृषि प्रधान है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इसमें मददगार है. उन्होंने मंच से धरमपुर से जितवारपुर तक रीवर फ्रंट बनाने की मांग रखी. पूर्व सांसद अश्वमेध देवी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज बनने से जिले को नई पहचान मिली है. हर गांव में सड़के बनी है. स्कूल अब दो किलोमीटर दूर से दिखते हैं. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने वाले 60 लोगों को सम्मानित किया गया.

मौके पर नगर निगम की उप मेयर रामबालक पासवान, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, नगर निगम के आयुक्त केडी प्रोज्जवल, उपविकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, एडीएम आपदा राजेश कुमार सिंह, एएसपी संजय कुमार पांडेय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, डीपीआरओ रजनीश कुमार राय, एसडीसी स्नेहा कुमारी आदि मौजूद थी. मंच संचालन एचएम सौरभ कुमार और अखिलेश कुमार कर रहे थे. इससे पूर्व समाहरणालय परिसर से स्वच्छता रैली निकाली गयी. जो शहर के विभिन्न से गुजरते हुये लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.

कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर कुमारी साधना ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया. वहीं ज्वाला प्रसाद राय, अपूर्वा राय ने उद्घाटन के पूर्व अपनी मुधर स्वर से लोगों का खूब मनोरंजन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में इनके अलावा कई अन्य कलाकारों ने गायन , कॉमेडी व लोक नृत्य से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

जिले के 347 विद्यालयों में अतिथि भोज आयोजित
जिला स्थापना दिवस पर जिले के 321 स्कूलों में अतिथि भोज के आयोजन का लक्ष्य रखा गया था. इसे पार करते हुये जिले के 347 विद्यालयों में अतिथि भोज का आयोजन किया गया. कल्याणपुर प्रखंड में 30, उजियारपुर प्रखंड में 22, ताजपुर प्रखंड में 21, वारिसनगर प्रखंड में 20, समस्तीपुर प्रखंड में 20, मोहनपुर प्रखंड में 18, खानपुर प्रखंड में 18, पटोरी प्रखंड में 18, सरायरंजन प्रखंड में 17, दलसिंहसराय प्रखंड में 17, हसनपुर प्रखंड में 17, पूसा प्रखंड में 17, रोसड़ा प्रखंड में 16, विभूतिपुर प्रखंड में 16, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 15,बिथान प्रखंड में 15, सिंघिया प्रखंड में 12, शिवाजीनगर प्रखंड में 11, विद्यापतिनगर प्रखंड में 10 तथा मोरवा प्रखंड में 17 विद्यालयों में अतिथि भोज का आयोजन किया गया. कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है.

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!