Thursday, November 14, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

सीएसपी संचालक से लूट मामले में दो नाबालिक बदमाश सहित पांच बदमाश गिरफ्तार,लूटी गई मोबाइल फोन सहित अन्य समान बरामद 

दलसिंहसराय :उजियारपुर थाना क्षेत्र के फ़िनो पेमेंट बैंक के सीएसपी संचालक से 4 नवम्बर को हुई लूटपाट मामले में पुलिस ने दो नाबालिक सहित पांच बदमाश को गिरफ्तार किया है । उजियारपुर पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूटी गई मोबाइल फोन के साथ अन्य समान के साथ लूट में उपयोग की गई बाइक को बरामद किया है। इस संबध में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया निवासी उमेश प्रसाद चौरसिया के पुत्र प्रशांत कुमार से उजियारपुर में 4 नवम्बर की रात करीब 9.30बजे दो बाइक पर सवार छह बदमाशो ने हथियार के बल पर लूटपाट किया था। इस घटना में सीएसपी संचालक प्रशांत कुमार के लिखित आवेदन पर उनके पर्स में रखा 4 हजार रुपया , पिट्ठु बैंग में रखा 5 लाख रुपए के साथ साथ निजी रजिस्टर , दो सोनो की अंगूठी ,मोबाइल फोन, सहित अन्य समान लूटने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व ने दारोगा ,संजय कुमार, डीआईयू शाखा समस्तीपुर के धनंजय कुमार, सिपाही राजू कुमार ,सिपाही सुजीत कुमार, सोनू कुमार, संतोष मंडल, रवि कुमार के साथ मानवीय सूचना संकलन और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लूट की घटना में शामिल पांच बदमाश को गिरफ्तार किया गया ।

 

 

गिरफ्तार बदमाश मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निवासी स्व शंकर महतो के पुत्र संदीप कुमार, उजियापुर थाना क्षेत्र के पतैली वार्ड संख्या 8 निवासी महेश पासवान के पुत्र अमित कुमार, अंगारघाट थाना क्षेत्र के पतैली हाट वार्ड संख्या 2 निवासी बिरजू साह के पुत्र राजा साह सहजता दो नाबालिक बदमाश को गिरफ्तार किया गया गया। पूछताछ के दौरान पांचों ने घटना शामिल होने की बात स्वीकार लिया। इन पांचों के निशानदेही पर सीएसपी संचालक से लूटी गई मोबाइल फोन, निजी रजिस्टर, के साथ लूट के दौरान उपयोग की गई चाकू, लुटा गया बैग, दुकान का चाभी, चेक बुक, एटीम कार्ड, आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पर्स के साथ लूट के दौरान उपयोग की गई दो पल्सर बाइक और छह मोबाइल फोन बरामद किया है। लेकिन बदमाशो ने पांच लाख रुपया लूटने से इनकार कर दिया । इस बात की जानकारी के बाद सीएसपी संचालक प्रशांत कुमार से जब पूछा गया तो उन्हें ने भी लूट के दौरान उनके पास 5 लाख रुपया नहीं होने की बात बताया गया।

 

 

 

जिसके बाद प्रशांत कुमार ने उजियारपुर पुलिस को एक प्रतिवेदन देकर उस बात को बताया कि दूसरे लोगों के कहने पर पांच लाख रूपये लूटने जाने की झूठी जानकारी आवेदन में लिखित देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार पांचों बदमाशो ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसी ग्रुप ने छह दिन बाद उजियारपुर थाना क्षेत्र के युगी चौक और बलभद्रपुर के बीच 10 नवंबर की रात एक साइकिल दुकानदार से चाकू और हथियार दिखाकर पान मसाला और गुटखा का थैला लूट लिया था। जिसके बाद बदमाशो के निशानदेही पर साइकिल सवार से लूटी गई पानमसाला और गुटखा से भड़ा दो थैला को भी बरामद कर लिया गया है ।

 

 

साथ ही लूट की घटना में उपयोग की कई चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि छह में पांच बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है एक बदमाश अब भी फरार है । उसके पास ही हथियार है जिसका भय दिखाकर ग्रुप लूटपाट की घटना को अंजाम देता है । फरार चले रहे बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । गिरफ्तार तीन बदमाश को न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा ने भेजा गया है वहीं तीन नाबालिक को रिमांड होम भेजा जाएगा । इस दौरान इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, डीएसपी कार्यालय के कर्मी दीपांशु कुमार, चंदा कुमारी, राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे ।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!