Thursday, November 14, 2024
Patna

50 साल का हो गया NTPC:बरौनी थर्मल में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

 

बेगूसराय.नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) का 50वां स्थापना दिवस आज बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में धूमधाम से मनाया गया। परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने प्लांट परिसर स्थित सेवा भवन में NTPC ध्वज फहराते हुए उपस्थित कर्मचारियों को स्थापना दिवस की बधाई दी।

NTPC ध्वजारोहण के साथ ही कर्मियों ने एनटीपीसी गीत अंधकार की घोर निशा में ज्योति किरण बनकर हम छाए सुस्वर गाया। इसके साथ ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने सर्वश्रेष्ठ योगदान द्वारा NTPC लिमिटेड को सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन कंपनी बनाने का संकल्प लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि NTPC की स्थापना 7 नवंबर 1975 को राष्ट्र को निर्बाध और सुनिश्चित बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हुई थी। यह एनटीपीसी के स्थापना का 50वां वर्ष है। निरंतरता के साथ विद्युत उत्पादन करते हुए कंपनी इस मील के पत्थर तक पहुंची है।

NTPC विगत 50 वर्षों में अधिक सशक्त हुई है। यह विद्युत क्षेत्र में वैश्विक रूप से बिजली उत्पादन व्यवसाय की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में उपस्थिति के साथ खुद को सर्वश्रेष्ठ विद्युत कंपनी के रूप में स्थापित किया है। NTPC समूह निर्बाध बिजली उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण हितैषी ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति की ओर भी अग्रसर है।

सलामी देते CISF के जवान
50 वर्षों पूर्व शून्य से शुरू हुआ यह सफर आज एनटीपीसी लिमिटेड की कुल संस्थापित क्षमता संयुक्त उपक्रम सहित 76475 मेगावॉट है। कंपनी ने 2032 तक 130 गीगावॉट की स्थापित विद्युत क्षमता उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें से 60 गीगावॉट नवीकरणीय श्रोत सोलर, जल एवं वायु आदि से उत्पादित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विशेषकर एनटीपीसी बरौनी के संबंध में यह महत्वपूर्ण है कि इस इकाई से उत्पादित सम्पूर्ण बिजली बिहार राज्य को समर्पित है। विद्युत उत्पादन के साथ-साथ समीपवर्ती क्षेत्र के सामुदायिक विकास के लिए निरंतर कल्याणकारी गतिविधियों का भी संपादन किया जा रहा है। मोबाइल मेडिकल यूनिट जैसे स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा समुदाय को सीधा लाभ हो रहा है।स्कूलों में पढ़ने का माहौल बेहतर बनाने के लिए क्लास निर्माण, शौचालय निर्माण, स्मार्ट क्लास एवं कम्प्यूटर आदि सुविधाएं सरकारी स्कूलों को मुहैया कराई जा रही है। मौके पर कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 कर्मियों को पावर एक्सेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केक काटने और गुब्बारा छोड़ने के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!