Thursday, November 14, 2024
Patna

गुरु नानक देव महाराज के 556वें प्रकाश उत्सव को लेकर पटना मे निकला नगर कीर्तन

 

पटना.सिख पंथ के संस्थापक साहिब श्री गुरु नानक देव महाराज के 556वें प्रकाश उत्सव को लेकर शनिवार को नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब (फ्रेजर रोड) से दोपहर 1:30 बजे शुरू हुआ, जो जंक्शन रोड, एग्जीबिशन रोड, गांधी मैदान, मौर्या होटल, एसपी वर्मा रोड, न्यू डाकबंगला रोड, डाकबंगला चौराहा होते हुए शाम 4:30 बजे गुरुद्वारा साहिब पहुंचा. इस दौरान संगत ने कई करतब दिखाये. वाहे गुरुजी का खालसा, वाहे गुरुजी की फतेह…. कहती हुई संगत शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरी.

नगर कीर्तन में गुरुद्वारा के प्रधान सरदार कुलदीप सिंह बग्गा, सचिव सरदार नरिंद्र सिंह, दमनजीत सिंह, मधुसूदन सिंह, कमलजीत सिंह, नवतेज सिंह समेत सैकड़ों संगत शामिल हुई. प्रकाशोत्सव पर पांच दिनों की प्रभात फेरी आरंभ पहले दिन बाललीला व कंगन घाट गुरुद्वारा पहुंची पटना सिटी. श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश उत्सव समारोह की शुरुआत शनिवार प्रभात फेरी से हो गयी.

इसका मुख्य समारोह 15 नवंबर को तख्त साहिब में आयोजित होगा. इस दिन विशेष दीवान सजेगा. तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह और अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह की अरदास के बाद अहले सुबह पंच प्यारे के अगुआई में धार्मिक नारों के साथ निकली प्रभात फेरी तख्त श्री हरमंदिर साहिब से निकल कर गुरुद्वारा कंगन घाट गया, वहां दर्शन कर झाउगंज से चौक होते हुए गुरु गोविंद सिंह पथ के रास्ते काली स्थान दीरा पर होते हुए बाललीला मैनी संगत गुरुद्वारा पहुंचा. बाललीला में बाबा गुरविंदर सिंह ने पंच प्यारों का स्वागत किया, जहां पर पंच प्यारों ने दर्शन किये. यहां सिरोपा दिया गया. इसके बाद प्रभात फेरी तख्त साहिब लौटी.

रविवार को प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकल कर गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा जायेगी, वहां से गुरुद्वारा हांडी साहिब दानापुर जायेगी, जहां दर्शन कर वापस आयेगी. सोमवार को प्रभात फेरी गुरुद्वारा गुरु के बाग जायेगी. मंगलवार को सोनार टोली जायेगी, वहां से लौटेगी. प्रभात फेरी का समापन 13 नवंबर को बड़ी प्रभात फेरी से होगा.

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!