Friday, January 10, 2025
Patna

छठ के बाद परदेश लौट रहे बिहारियों को महावीर मन्दिर से मिलेगा ये खास उपहार

 

पटना.patna mahavir mandir छठ महापर्व आज संपन्न हो गया. छठ के बाद बिहार आए लोगों का अब शनिवार से अपने काम पर लौटने का क्रम शुरु होगा. इसको लेकर पटना स्थित महावीर मन्दिर की ओर एक खास तैयारी की गई है. पटना महावीर मन्दिर न्यास समीति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि पटना होकर अपने काम पर वापस लौट रहे बिहारियों को पटना महावीर मन्दिर की ओर से निःशुल्क अल्पाहार दिया जायेगा. अल्पाहार का यह पैकेट शनिवार 9 नवंबर से दिया जायेगा. इसके लिए महावीर मन्दिर की ओर से अल्पाहार के 10 हजार पैकेट प्रतिदिन तैयार किए जायेंगे.

 

महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बिहार के लाखों लोग दूसरे प्रदेशों में रहते हैं. छठ महापर्व के अवसर पर वे प्रत्येक वर्ष बिहार के विभिन्न स्थानों पर अपने पैतृक स्थान पर जाते हैं. इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है. इसको देखते हुए महावीर मन्दिर की ओर से अल्पाहार का पैकेट निःशुल्क दिया जाएगा.

महावीर मन्दिर के नैवेद्यम प्रभारी आर शेषाद्री की देखरेख में प्रतिदिन 10 हजार पैकेट अल्पाहार तैयार कर पटना जंक्शन पर ऐसे रेलयात्रियों के बीच वितरित किया जाएगा. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि नैवेद्यम के कारीगरों द्वारा अल्पाहार तैयार किया जाएगा. प्रत्येक पैकेट में सत्तू भरे दो खास्ता लिट्टी और एक बड़ा गाजा दिया जाएगा. बंद डब्बे में अल्पाहार का वितरण किया जाएगा.

पटना जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म पर रेल अधिकारियों और रेलकर्मियों के सहयोग से यह वितरण किया जाएगा. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मुख्य रूप से सामान्य श्रेणी और स्लीपर क्लास के यात्रियों को अल्पाहार का यह पैकेट दिया जाएगा. शनिवार से प्रारंभ कर अगले कुछ दिनों तक भीड़ को देखते हुए महावीर मन्दिर की ओर से अल्पाहार के पैकेट निःशुल्क बांटे जाएंगे. अनुमानित रूप से लगभग 50 हजार या उससे अधिक बिहारियों के बीच अल्पाहार के पैकेट का वितरण किया जाना है. पिछले वर्ष भी छठ महापर्व के ठीक बाद महावीर मन्दिर की ओर से पटना जंक्शन पर नाश्ते के पैकेट निःशुल्क बांटे गये थे.

maahi Patel
error: Content is protected !!