Monday, November 25, 2024
Patna

बेरोजगार युवाओं को 4000, महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह,कांग्रेस की ये है 5 गारंटी

 

Maharashtra Election:नई दिल्ली।कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए 5 गारंटी की जो घोषणा की है, उसमें महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह और महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा. किसानों को 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ और नियमित ऋण चुकाने पर 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि. जातिवार जनगणना कराने का वादा. 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा हटाने का वादा. 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाइयां. बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये प्रति माह तक की सहायता.

विचारधारा की लड़ाई : राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, ये लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ बीजेपी, आरएसएस है और दूसरी तरफ इंडिया अलायंस है. एक तरफ अंबेडकर का एकता, समानता, प्रेम और सम्मान का संविधान है और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस के लोग इस संविधान को नष्ट करना चाहते हैं, वो खुलकर नहीं कह सकते. अगर वो खुलकर कहेंगे तो उन्हें पता है कि इसका नतीजा क्या होगा, पूरा देश उनके खिलाफ खड़ा हो जाएगा. वो चुनाव आयोग पर दबाव डालते हैं, सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग का इस्तेमाल करके सरकार गिराते हैं. आपको याद रखना चाहिए कि पिछली महाराष्ट्र सरकार, आपकी सरकार को चोरी करके और पैसे देकर हटाया गया था. राहुल गांधी ने मुंबई में रैली को संबोधित करते हुए कहा, बीजेपी शासन के दौरान महंगाई बढ़ी, मोदी की नीतियों से बेरोजगारी बढ़ी.

शरद पवार ने किसानों को लेकर बड़ी घोषणा की
महाविकास अघाडी के सहयोगी दल के नेता शरद पवार ने कहा, महाराष्ट्र में एमवीए के चुनाव जीतने के बाद कृषि समृद्धि योजना के तहत तीन लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए जाएंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र में सत्ता में आने के बाद एमवीए सरकार राज्य के प्रत्येक बेरोजगार युवा को 4,000 रुपये प्रति माह देगी.

maahi Patel
error: Content is protected !!