समस्तीपुर:निजी क्लिनिक में नवजात की मौत पर स्वजनों ने किया जमकर हंगामा
समस्तीपुर। शहर के स्टेशन रोड स्थित मां भवानी हेल्थ केयर नामक क्लीनिक में इलाज के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गई। बुधवार की सुबह बच्चे की मृत्यु होते ही स्वजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों को उग्र देख क्लीनिक छोड़ सभी कर्मी फरार हो गए। परिवार के लोग चिकित्सक और कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस बीच सूचना पर एसडीएम के आदेश पर पुलिस बल के साथ पहुंचे दंडाधिकारी राजकुमार झा एवं थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद द्वारा घंटों प्रयास के बाद मामला को शांत कराया गया। करीब 5 घंटों तक जारी हो हल्ला के पश्चात शिशु के शव को लेकर स्वजन अपने घर वापस लौटे। मृतक नवजात बेगूसराय जिला के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अजय कुमार का पुत्र बताया गया है। जानकारी के अनुसार पीएचसी छौड़ाही में उक्त शिशु का जन्म मंगलवार को हुआ था। बच्चे की स्थिति ठीक नहीं देख चिकित्सक ने शिशु रोग विशेषज्ञ के यहां रेफर किया। स्वजन द्वारा उसे मां भवानी हेल्थ केयर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। तत्पश्चात आक्रोशित स्व्जनों एवं उनके सहयोगियों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा मचाया।
मृत शिशु के स्वजन क्लीनिक के चिकित्सक व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। सभी कार्रवाई की मांग के साथ साथ मुआवजा की मांग पर भी अडिग थे। तीन पुत्री के बाद जन्म लिए एक पुत्र की मौत से विचलित हुई मां की चित्कार रुक नहीं रही थी। वहीं, अन्य स्वजन महिलाओं का भी रो-रो कर बुरा हाल था। प्रशासन व स्थानीय लोगों के सहयोग से स्वजनों को शांत कराया गया। मौके पर चिकित्सक डा अरविद कुमार को मौजूद नहीं रहने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका। दूसरी ओर अनुमंडलाधिकारी ब्रजेश कुमार ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है। जांच प्रतिवेदन मिलने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।