समस्तीपुर: 2350 बोतल विदेशी शराब के साथ 6 कारोबारी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
समस्तीपुर।
स्थानीय बाजार के चीनी मिल चौक के निकट से पुलिस ने बुधवार की रात एक मैजिक मालवाहक वाहन पर लदी 2350 बोतल विदेशी शराब,2 बाेलेराे एवं 5 मोबाईल फोन के साथ 6 कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रात पुलिस हसनपुर बाजार में रात्रि गश्ती कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि चीनी मिल चौक से शराब से लदी एक मालवाहक मैजिक वाहन गुजरने वाली है। सूचना मिलते ही अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों को चीनी मिल चौक के निकट सादे लिवास में तैनात कर दिया गया। कुछ ही देर बाद एक बोलेरो गाड़ी मैजिक वाहन के आगे और दूसरा बोलेरो पीछे से गुजरी कि सादे लिवास में तैनात पुलिस कर्मियों ने चारों ओर से घेर लिया और तीनों वाहन को अपने कब्जे में कर लिया। अचानक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से सभी कारोबारी वाहन से कूदकर भागने लगा। लेकिन पूर्व से तैनात पुलिस कर्मियों ने खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार सभी कारोबारी के साथ थाने पर लाई गई तीनों वाहन में से मालवाहक मैजिक की तलाशी लिया गया तो हरियाणा निर्मित 2350 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। सभी काे भेजा गया जेल| गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सकरपुरा ग्राम निवासी रामजीवन यादव के पुत्र राजेश कुमार,बिथान थाना क्षेत्र के पचरुखी ग्राम के राजेंद्र यादव के पुत्र अग्निदेव कुमार और उपेंद्र यादव के पुत्र सुनील कुमार,बिथान थाना क्षेत्र के ही पररी गांव के बुच्चीलाल महतों के पुत्र अनिल कुमार,खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के बड़ी सिमराहा गांव के पदारथ यादव के पुत्र अजय कुमार एवं खेमराज यादव के पुत्र मन्नू कुमार के रूप में किया गया है। गिरफ्तार 6 कारोबारी में से 5 के जेब से एक एक मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।