Sunday, November 24, 2024
Patna

Bank Holiday: RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, चेक करें नजदीकी बैंको के बंद होने का समय

 

Bank Holiday:नई दिल्ली.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नवंबर 2024 के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार, इस महीने में कुल 13 दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी, जिसमें अगले हफ्ते लगातार 4 दिनों की छुट्टी भी शामिल है. आइए जानते हैं किन-किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई की छुट्टी सूची के अनुसार, 7 नवंबर को छठ पूजा (शाम का अर्घ्य) के अवसर पर बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी होगी. इसके बाद 8 नवंबर को सुबह के अर्घ्य और वांगला महोत्सव के लिए बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत देशभर के सभी सरकारी और निजी बैंक हर दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसलिए, यदि आप बैंक से जुड़े किसी कार्य के लिए जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उस दिन बैंक खुला है या नहीं, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

इन राज्यों में बैंकों की छुट्टियां
7 नवंबर: छठ (शाम का अर्घ्य) के अवसर पर बंगाल, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
8 नवंबर: छठ (सुबह का अर्घ्य) और वांगला महोत्सव के कारण बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
9 नवंबर (शनिवार): पूरे भारत में सभी बैंक दूसरे शनिवार को बंद रहेंगे.
10 नवंबर (रविवार): रविवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे.
छुट्टियों के दौरान बैंकिंग कैसे करें
छुट्टियों के दौरान भी आप अपने बैंकिंग कार्य ऑनलाइन कर सकते हैं. एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी, जिससे लेन-देन में कोई दिक्कत नहीं होगी. आप इन डिजिटल सेवाओं का उपयोग करके अपने बैंकिंग कार्य पूरे कर सकते हैं.

maahi Patel
error: Content is protected !!