Thursday, October 31, 2024
Patna

नशा खिला चालक से टोटो व मोबाइल लूटा, बेहोशी की हालत में फेंक दिया, अस्पताल में भर्ती

 

समस्तीपुर :मोहिउद्दीननगर.एनएच-122 बी के मोहिउद्दीननगर-विधापत िनगर मुख्यपथ पर मंगलवार को नशा खिलाकर चालक से टोटो एवं मोबाइल की लूट की घटना होने का एक मामला प्रकाश में आया है। टोटो चालक की पहचान थाना क्षेत्र के रामगामा निवासी स्व राम यतन पासवान के पुत्र विधा सागर पासवान के रुप में की गई है। घटना के संबध में बताया जाता हैं कि टोटो चालक पटोरी से केला लादकर विधापतिनगर के लिए चला था। इसी दौरान रास्ते में उसे नशा खिलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। लूट की घटना कहां घटी चालक के होश आने के बाद पता चलेगा।

परिजन बताते हैं कि मंगलवार की दोपहर उससे मोबाइल पर बात हुई थी। उसने बताया कि पटोरी से केला लेकर विधापतिनगर जा रहे हैं। उसके बाद से उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा।

परिजन बताते हैं कि रात भर उसकी खोजबीन किया गया लेकिन पता नहीं चला। बुधवार की सुबह उसके पत्नी के मौसा विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक निवासी भोला पासवान की नजर बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बाजिदपुर पुल के समीप चमथा गांव के पास बेहोशी की हालत में उस पर पड़ी। तुरंत उसने इसकी सूचाना परिजन को दिया। परिजन उसे उठाकर घर लाया जहां उसका इलाज एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। इस संबध में परिजन ने बछवाड़ा थाना में अज्ञात पर केस दर्ज कराया है।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!