Wednesday, October 30, 2024
DalsinghsaraiEducationSamastipur

सेंट स्टीफंस स्कूल में रंगोली एवं दीप प्रतियोगिता का आयोजन,न्यूटन हाउस की टीम हुई विजेता

दलसिंहसराय, सेंट स्टीफंस स्कूल परिसर में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.प्रतियोगिता में चार हाउस रमन हाउस, न्यूटन हाउस, आर्या हाउस एवं आइंस्टीन हाउस के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.सभी बच्चों में उत्साह देखने को मिला. सभी ने एक से बढ़ कर एक रंगोली बनाई. रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के द्वारा रंगोली का रिजल्ट प्रकाशित किया गया.

न्यूटन हाउस प्रथम, रमन हाउस द्वितीय, आइंस्टीन हाउस तृतीय तथा चतुर्थ स्थान आर्या हाउस का रहा. सभी इंचार्ज एवं हाउस कोऑर्डिनेटर का योगदान सराहनीय रहा.प्रतियोगिता में वर्ग द्वितीय से पंचमी तक के छात्राओं ने भाग लिया.जिसमें द्वितीय वर्ग से प्रथम स्थान पर आध्या अधि द्वितीय स्थान पर आर्यन कुमार तृतीय स्थान पर आराध्य रही वही वर्ग तृतीय से प्रथम स्थान पर श्वेता द्वितीय स्थान पर राबिया एवं तृतीय स्थान पर अंकित रहा। वर्ग चतुर्थ से प्रथम स्थान पर सलोनी द्वितीय स्थान पर हर्षिता एवं तृतीय स्थान पर तृषा रही.

 

वर्ग पंचमी से प्रथम स्थान पर अभिराज द्वितीय स्थान पर सम्राट अभिनव एवं तृतीय स्थान पर स्तुति रही. बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा दिया को अनेक रंगों से सजाया.इस अवसर पर स्कूल के मुख्य प्रबंधक निदेशक जगदीश सिंह ने बच्चों के क्रियाकलाप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा भरी हुई रहती है.सिर्फ इसे निखारने की जरूरत समय-समय पर है. प्राचार्य डा.सुजाता जगदीश ने बच्चों की सृजनात्मक कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल में आरम्भ से ही इसी कला को सम्वृद्ध एवं शशत्क करने कि आवश्यकता हैं.

विद्यालय के प्रबंधक आनंद कुमार ने सभी इंचार्ज, को ऑर्डिनेटर एवं बच्चों की प्रशंसा करते हुए पुरस्कार दिया.इस अवसर पर पी.आर.ओ ललित भूषण इन्दु ,सीनियर इंचार्ज पूनम कुमारी, जूनियर इंचार्ज सुधा शर्मा प्रशासक श्री राजेन्द्र सिंह एवं सभी शिक्षक शिक्षिका एवं स्कूल के सभी बच्चें उपस्थित थे.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!