Wednesday, October 30, 2024
Patna

बीएमएचआरसी पहुंचे सांसद आलोक शर्मा:कहा-सभी आवश्यक मशीन उपलब्ध कराई जाएंगी

 

नई दिल्ली।भोपाल.’मैं भी भोपाल मेमोरियल अस्पताल का एक सदस्य हूं। यह अस्पताल बीते 25 वर्षों से मरीजों को बहुत अच्छी तरीके से सेवाएं दे रहा है। हम सब मिलकर इस अस्पताल को और बेहतर बनाएंगे। यहां जिन भी मशीनों और उपकरणों की आवश्यकता है, उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। मुझे मरीजों की आवश्यकता और बीएमएचआरसी की बेहतरी के लिए जो भी प्रस्ताव प्राप्त होंगे, उन्हें स्वीकृत करूंगा।’

यह कहना है कि भोपाल से लोकसभा सांसद आलोक शर्मा का। वे बीएमएचआरसी में मंगलवार को आयोजित हुए चिकित्सक सम्मान समारोह के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग यादव व अस्पताल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

भोपाल सांसद ने बीएमएचआरसी में अपनी विजिट के दौरान सर्वप्रथम अस्पताल में भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों की याद में बनाए गए स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्मारक परिसर पर पौधारोपण किया। उन्होंने धन्वंतरि जयंती के मौके पर ओपीडी परिसर में स्थित भगवान धन्वंतरि की पूजा – अर्चना की। इसके बाद अस्पताल का भ्रमण किया। उन्होंने मरीजों से हालचाल भी जाना। इसके बाद पैथोलॉजी विभाग पहुंचे, जहां उन्होंने ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन की जांच में काम आने वाली एचपीएलसी मशीन का लोकार्पण किया।

आलोक शर्मा ने पैथोलॉजी विभाग में नई एवं अत्याधुनिक एचपीएलसी एचपीएलसी हाई परफॉर्मेंस लिक्विड क्रोमेटोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया। यह मशीन डायबिटीज के लिए ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन की जांच में काम आती है। इसके अलावा थैलीसीमिया और सिकल सेल एनीमिया की जांच के लिए भी इस मशीन का प्रयोग किया जाता है।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!